Pariksha pe Charcha 2023: UP Board के 10वीं-12वीं के छात्रों के पास PM Modi से संवाद का मौका, 'परीक्षा पे चर्चा' की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1522287

Pariksha pe Charcha 2023: UP Board के 10वीं-12वीं के छात्रों के पास PM Modi से संवाद का मौका, 'परीक्षा पे चर्चा' की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

PM Modi Pariksha Pe Charcha 2023: यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएं पीएम मोदी के साथ संवाद कर सकते हैं. 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन है. 

Pariksha Pe Charcha 2023 Registration

Pariksha Pe Charcha 2023 Registration Date Extend: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च और इंटरमीडिएट के एग्जाम चार मार्च को खत्म होंगे. इसी के साथ यूपी बोर्ड के तमाम छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा करने का मौका मिल सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 27 जनवरी कर दी गई है. पीएम मोदी स्टूडेंट्स से परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात करेंगे. एग्जाम के दौरान होने वाले स्ट्रेस से बचने के लिए उनके साथ टिप्स और मंत्र शेयर करेंगे. 

शिक्षा मंत्रालय ने लास्ट डेट बढ़ाने को लेकर जानकारी दी है. मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि PPC 2023 में भाग लेने की तिथि 27 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है. परीक्षा पे चर्चा 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ें और आगामी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सीखें. 

गणतंत्र दिवस के अगले दिन परीक्षा पे चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री 
इस बार परीक्षा पे चर्चा 27 जनवरी को आयोजित होने वाली है. इसमें पीएम मोदी स्टूडेंट्स की जिज्ञासाओं, चिंताओं और प्रश्नों का समाधान करते हैं. इसके साथ ही बच्चों को एग्जाम के तनाव से बचने के लिए अहम टिप्स और मंत्र भी शेयर करेंगे. इस मास्टर क्लास में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं. ऐसे में छात्र, शिक्षक और अभिभावक mygov.in और innovateindia.mygov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

Pariksha Pe Charcha 2023 Registration ऐसे करें
> सबसे पहले mygov.in या innovateindia.mygov.in पर जाएं. 
> यहां Pariksha Pe Charcha 2023 को लेकर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें.
> अब PARTICIPATE NOW के लिंक पर क्लिक करें. 
> अब अपनी कैटेगरी चुनें जैसे छात्र, शिक्षक और अभिभावक आदि.
> मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट कर दें. 
> आप चाहें तो भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन का एक प्रिंट आउट ले लें. 

2018 में की थी शुरुआत 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था. इसके बाद से हर साल पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इस दौरान पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं. इससे पहले साल 2022 में 1 अप्रैल को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 
हुआ था. 

UP Board Exam 2023 Date: 16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं,नकल पर कसेगी नकेल

UP बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक भूल जाओ,GPS और आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस से होगी निगरानी

 

 

WATCH: आज ही के दिन 2006 में विश्व हिंदी दिवस मनाने का हुआ ऐलान, जानें 10 जनवरी का इतिहास

Trending news