इस पर अंतिम फैसला और आधिकारिक आदेश राज्य निर्वाचन आयोग 27 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देगा. इसी तारीख को पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर भी सुनवाई होगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam 2021) आमतौर पर पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के बाद ही होती है.
Trending Photos
लखनऊ: पंचायत चुनाव का असर संभवत: बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ सकता है. प्रदेश में यूपी 10-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तारीख 24 अप्रैल से होने वाली हैं. इससे पहले पंचायत चुनाव भी सरकार को कराने हैं. हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को 30 अप्रैल से पहले पंचायत चुनाव पूरे करने के आदेश दिए हैं. जबकि रिजल्ट आने में भी दो से तीन का समय लगेगा. इसी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2021) की तारीख आगे बढ़ सकती है.
तो क्या आगे बढ़ेगी यूपी पंचायत चुनाव की तारीख, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की CM योगी से बातचीत
हालांकि इस पर अंतिम फैसला और आधिकारिक आदेश राज्य निर्वाचन आयोग 27 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देगा. इसी तारीख को पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर भी सुनवाई होगी. यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam 2021) आमतौर पर पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के बाद ही होती है. अभी तक यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) के लिए मतदान प्रक्रिया को 30 अप्रैल 2021 तक पूरा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
Viral Video: सिर पर आदमी को लादकर धड़ाधड़ चढ़ गया सीढ़ियां, देखकर हर कोई हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th 12th Exams 2021) पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के खत्म होने के बाद ही करवाई जाएंगी. बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें पंचायत चुनावों की मतगणना की तारीख के मुताबिक ही तय की जाएंगी. जबकि आधिकारिक तौर पर परीक्षा शुरू होने की तारीख 24 अप्रैल 2021. राज्य में पंचायत चुनाव 30 अप्रैल 2021 तक हो सकेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा की तारीख बदली जा सकती है. कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं सरकार यूपी पंचायत चुनाव की तारीख भी आगे बढ़ा सकती है. सूत्रों का मानना है कि बंगाल चुनाव के बाद ही प्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे. हालांकि इस बात में कितना दम है ये तो 27 मार्च को पता चल जाएगा.
UP Panchayat Chunav 2021: जानिए- आरक्षण सूची के खिलाफ दायर याचिका पर कब होगी सुनवाई?
WATCH LIVE TV