UP Covid Update: फिर बढ़ रहा कोरोना! 24 घंटे में 549 नए मरीज, एक्टिव केस 2000 पार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1652134

UP Covid Update: फिर बढ़ रहा कोरोना! 24 घंटे में 549 नए मरीज, एक्टिव केस 2000 पार

UP COVID-19 Cases update: उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या बढ़कर 2000 पार हो गई है. वहीं, देश में 236 दिनों बाद कोरोना के नए केस 11 हजार के पार हो गए हैं. देखिए उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के ताजा आंकड़े  

UP Covid Update 14 april

Uttar Pradesh COVID-19 Updates: उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में कोविड-19 एक बार फिर फैल रहा है. यूपी में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 2094 पार हो गई है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना से संक्रमित 549 नए मरीज सामने हैं. इस दौरान 245 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जबकि एक मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. 

गाजियाबाद में स्कूली बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी 
बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर गाजियाबाद शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी हुई है. जिसके मुताबिक, स्कूली बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर आना होगा. छात्र-छात्राओं समेत सभी की स्कूलों को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोने के लिए साबुन-सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. क्लास रूम, रेलिंग, झूले आदि को भी समय-समय पर सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार आने की समस्या होने पर अभिभावकों को स्कूल न भेजने और उपचार के लिए प्रेरित करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए. 

देशभर में कोरोना का आंकड़ा
देश भर एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 236 दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,97,269 हो गई. वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई है. 

दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ तथा पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई है. 

संक्रमण की दैनिक दर 5.01 
आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. देश में अभी 49,622 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,16,586 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं. 

शख्स ने सामुदायिक शौचालय को ही बना लिया अपना घर, परिवार के साथ ठाट से रहने लगा 

Asad Encounter : 59 राउंड चली गोलियों के बीच कैसे ढेर हुए असद और गुलाम, FIR से सामने आई एनकाउंटर की कहानी 

WATCH: 22 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति कर रहे राशि परिवर्तन, ये उपाय करने से चमकेगी मेष राशि वालों की किस्मत

Trending news