शख्स ने सामुदायिक शौचालय को ही बना लिया अपना घर, परिवार के साथ ठाट से रहने लगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1651966

शख्स ने सामुदायिक शौचालय को ही बना लिया अपना घर, परिवार के साथ ठाट से रहने लगा

Jaunpur News : जौनपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, एक शख्स सामुदायिक शौचालय पर कब्जा जमाकर रह रहा था. वह सुख सुविधा से जुड़े सभी सामानों के साथ अपने पूरे परिवार समेत बड़े ही ठाट से वहां रह रहा था. शौचालय पर कब्जा जमाने की इस पूरी घटना के बारे में जब नगर पालिका प्रशासन को खबर मिली तब जाकर शख्स के खिलाफ कार्रवाई की गई.

जौनपुर में केयर टेकर ने शौचालय पर किया कब्जा

अजीत सिंह/ जौनपुर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के  जौनपुर (Jaunpur) से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद कोई भी हैरान सकता है. यहां एक शख्स शौचालय में ही अपना आशियाना बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था. जी हां, शख्स ने पहले तो डीलक्स सामुदायिक शौचालय (Deluxe Toilet) को अपने कब्जे में ले लिया और फिर उसमें तमाम तरह के सुख सुविधा के सामान जैसे कि कूलर, टीवी, फ्रिज रखकर परिवार संग आराम से रहने लगा.

क्या है पूरा मामला 
पूरा मामला वाराणसी-लखनऊ हाइवे (Varanasi-Lucknow Highway) के करीब स्थित नगर मतापुर मोहल्ले का है. जहां नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए डीलक्स सामुदायिक शौचालय को उसी के केयर टेकर ने अपने कब्जा में ले लिया और अपना घर बना डाला. शौचालय को निजी घर बनाकर उसने उसमें कूलर, टीवी फ्रिज समेत अन्य घरेलू सामान रखे और पूरे परिवार के साथ ठाट-बाट से वहां रहने लगा. वहीं नगर पालिका प्रशासन (municipal administration) को जब इस बारे जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने शौचालय को केयर टेकर के कब्जे से मुक्त करवाया। 

अधिकारी ने की कार्रवाई 
दरअसल, नगर पालिका परिषद जौनपुर ने नगर के आम नागरिकों के लिए कई सार्वजनिक जगहों पर डीलक्स सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया है। इसी के तहत मतापुर मोहल्ले में भी एक डीलक्स सामुदयिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था. जहां का केयर टेकर राजकुमार पिछले छह माह से शौचालय को आम जनता के लिए बंद कर उस पर कब्जा जमाए बैठा था और वहां परिवार के साथ रह रहा था. 
इसकी सूचना नगर पालिका परिषद के अधीशाषी अधिकारी संतोष मिश्रा को मिली. जिसके बाद गुरुवार की शाम यानी 13 अप्रैल को पूरे लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर अधिकारी ने शौचालय को खाली करा दिया. शौचालय को घर में तब्दील करके रह रहे केयर टेकर समेत पूरे परिवार को अधिकारी ने अपने सामने ही बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं उसमें रखे कूलर, टीवी फ्रिज समेत सारे सामान को भी निकलवाकर शौचालय को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कर आम जन के लिए खुलवाया.

आरोपी के खिलाफ की गई रिपोर्ट 
पूरे मामले को लेकर ईओ संतोष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मुझे सूचना मिली कि केयर टेकर ने शौचालय पर कब्जा कर उसे अपना घर बना लिया है. मौके पर पहुंचकर शौचालय को खाली करा दिया है।' अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें- खेत की मेड़ पर गाय क्या चली गई गुस्से से भड़के दबंगों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया!

WATCH: केयरटेकर ने शौचालय पर कब्जा कर बना लिया अच्छा खासा घर, प्रशासन ने कार्रवाई कर खाली कराया

Trending news