UP Covid Update: यूपी में बीते 24 घंटे में आए 600 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 4257, जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1668865

UP Covid Update: यूपी में बीते 24 घंटे में आए 600 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 4257, जानें लेटेस्ट अपडेट

Active Corona Case in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 4257 हो गई है. बीते दिन प्रदेश में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के ताजा आंकड़े

UP Corona Update

UP Covid Update: उत्तर प्रदेश समेत देश भर में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. यूपी में भी कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में 600 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1030 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. वहीं, नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 4257 हो गई है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. 

नोएडा में कोविड संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, 107 नये मामले सामने आये
नोएडा में मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में मृतक संख्या बढ़कर 493 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में इस साल होने वाली यह तीसरी मौत है. उन्होंने कहा कि 50 वर्षीय मरीज कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था. उन्होंने कहा,"कोविड से संक्रमित होने के साथ ही उक्त मरीज सांस संबंधी दिक्कत, मोटापा और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था." जनपद गौतम बौद्ध नगर के निगरानी अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि आज कोविड संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 700 हो गई. उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में से 27 मरीज वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने सहित अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. 

बीते दिन देश में आए कुल 9,629 नए मामले 
वहीं, देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,629 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 63,380 से घटकर 61,013 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.61 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,23, 045 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.  स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें- Bijnor News: बिजनौर में नरभक्षी गुलदार का हमला, ले ली मासूम बच्ची सहित दो की जान 

यह भी पढ़ें- Atique Ahmed News : अतीक अहमद की चिट्टी से खुला उमेश पाल की किडनैपिंग और मर्डर प्लान का काला चिट्ठा

यह भी देखें- Watch: पुलिसवालों ने दुकानदार से दिखाई गुंडाई, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

Trending news