UP Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन इस हिस्से में 3-5 डिग्री सेल्सियस रहेगा टेंपरेचर, देवरिया में स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1521704

UP Weather: मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिन इस हिस्से में 3-5 डिग्री सेल्सियस रहेगा टेंपरेचर, देवरिया में स्कूलों की छुट्टी फिर बढ़ी

UP Weather Update Cold wave and fog Alert: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. इसी बीच सोमवार को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. 

फाइल फोटो.

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई है. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंड को देखते हुए देवरिया (Deoria School Closed) समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. 

घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी बरकरार (Weather Forecast For Next 2 Days)
मौसम विभाग लखनऊ ने सोमवार शाम को अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंडे दिन से अत्यधिक ठंडे दिन की संभावना है. अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- दिल के मरीजों के लिए जानलेवा बनी ठंड, PGI और KGMU के ICU बेड फुल, कानपुर में हार्ट अटैक से 16 और मरीजों की मौत

कानपुर में हार्ट अटैक से अब तक 131 लोगों की मौत
कानपुर जिले में सर्दी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ठंड के चलते हार्ट अटैक से मौत हो रही हैं, जो चिंता का सबब बनी हुई हैं. साल 2023 में अब तक जिले में कुल 131 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है. कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा ने बताया कि यह आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. पहले कभी इतनी मौतें नहीं देखीं गईं. उन्होंने कहा कि मौत के पीछे की वजह पोस्ट कोविड इफेक्ट और ठंड का डेडली कॉम्बिनेशन बन रही है. उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए संस्थान अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. वहीं, यूपी सरकार की मदद की वजह से सभी रोगियों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है. 
 
देवरिया में 11 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश 
भीषण ठंड को देखते हुए देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. कुशीनगर में भी अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए 9 जनवरी से 14 जनवरी तक 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी कुशीनगर ने सोमवार को आदेश जारी किया है. वहीं, अलीगढ़ में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पत्र जारी कर नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी कक्षाओं का 14 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है. साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की क्लास ऑनलाइन पढ़ाने के आदेश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें- Indian Railways: कोहरे की मार के चलते हावड़ा राजधानी समेत ये ट्रेनें लेट, स्टेशन निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

यह भी देखें- WATCH: उर्फी जावेद ने डेनिम ड्रेस पहन दिखाया बदन का ऐसा हिस्सा, ट्रोलर ने फिर लगा दी क्लास

Trending news