Indian Railways: कोहरे की मार के चलते हावड़ा राजधानी समेत ये ट्रेनें लेट, स्टेशन निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1521184

Indian Railways: कोहरे की मार के चलते हावड़ा राजधानी समेत ये ट्रेनें लेट, स्टेशन निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Late Trains List: फॉग के चलते ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है. हावड़ा राजधानी (New Delhi-Howrah Rajdhani Express) समेत कई ट्रेनें अपने समय से 4 से 12 घंटे तक लेट चल रही हैं. देखिए लेट ट्रेनों की पूरी लिस्ट...

Late Train List

Late Trains Schedule: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे और धुंध के साथ लोगों को शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है. ट्रेनों की रफ्तार धीरे हो गई है. घने कोहरे के कारण पांच राजधानी समेत दो दर्जन ट्रेनें घंटों लेट है. दिल्ली हावड़ा रेल रूट सबसे ज्यादा प्रभावित है. ट्रेनें अपने गंतव्य पर 2 से 14 घंटे तक लेट पहुंच रही हैं. 

वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ 
दिल्ली-कोलकाता (Delhi-Kolkata) के बीच बड़े स्टेशनों में शामिल पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय (PDDU) स्टेशन के वेटिंग हॉल और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों ती भीड़ है. कोहरे के चलते ट्रेन लेट होने से यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, कई ट्रनें साढ़े चार घंटे से लेकर करीब 12 घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं. देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट 

ट्रेन संख्या, ट्रेन का नाम, कितना घंटा लेट

  1. 22409 आनंद विहार गरीब रथ 07 घंटे लेट ।
  2. 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 11:30 घंटे लेट ।
  3. 12302 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट ।
  4. 12436 जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस 10:30 घंटे लेट। 
  5. 13424 अजमेर भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 06:30 घंटे लेट।
  6. 12818 आवत हटिया झारखंड एक्सप्रेस 05 घंटे लेट।
  7. 22410 गया गरीबरथ एक्सप्रेस 08 घंटे लेट।
  8. 12578 मसूर दरभंगा भागमती एक्सप्रेस 02:30 घंटे लेट।
  9. 22824 नई दिल्ली भुनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 09 घंटे लेट।
  10. 12310 राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस 07:30 घंटे लेट।
  11. 12274 दुरंतो एक्सप्रेस 13:30 घंटे लेट।
  12. 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 04:30 घंटे लेट।
  13. 12802 पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 04 घंटे लेट।
  14. 20802 मगध एक्सप्रेस 04:30 घंटे लेट।
  15. 12354 लालकुआं हावड़ा एक्सप्रेस 04:30 घंटे लेट।
  16. 20933 उधना धनापुर एक्सप्रेस 03 घंटे लेट।
  17. 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस 02:30 घंटे लेट।
  18. 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 02:30 घंटे लेट।
  19. 13430 अन्वट मालदह टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 05 घंटे लेट।
  20. 12328 उपासना एक्सप्रेस 05 घंटे लेट।
  21. 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 02 घंटे लेट।
  22. 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 04 घंटे लेट।

यह भी पढ़ें- UP Heart Attack Cases: दिल के मरीजों के लिए जानलेवा बनी ठंड, PGI और KGMU के ICU बेड फुल, कानपुर में हार्ट अटैक से 16 और मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें- UP में कातिलाना ठंड के बीच स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं, 1 हफ्ते विंटर वेकेशन

Indian Railway: कोहरे के कारण ट्रेन हुई लेट, रेलवे देगा पैसा और खाना भरपेट जानिए कैसे

 

Trending news