UP के इन इलाकों में फिर मिलेगी गर्मी से राहत, जारी हुआ भारी बरसात का अलर्ट
मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में दबाव कम है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी भारी बारिश की संभावना बन रही है. इस वजह से 8 अगस्त तक झमाझम बरसात की आशंका जताई जी रही है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी नम इलाकों में बारिश के आसार हैं.
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों की बारिश के बाद फिर से गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. लेकिन, मौसम विभाग ने आज एक राहत भरी खबर दी है. बताया जा रहा है कि यूपी के कुछ जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश में इन दिनों मॉनसून काफी सक्रिय है. इसी बीच, मौसम विभाग ने 8 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई है.
INDEPTH: माया, मोदी और मुलायम, किसे वोट देता है यूपी का दलित समुदाय?
इस कारण बन रही बारिश की संभावना
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में दबाव कम है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी भारी बारिश की संभावना बन रही है. इस वजह से 8 अगस्त तक झमाझम बरसात की आशंका जताई जी रही है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी नम इलाकों में बारिश के आसार हैं.
लखनऊ में छाए रहेंगे बादल
बता दें, आज के दिन यूपी के बांदा में 3 मिलीमीटर, कानपुर में 2, झांसी और आगरा में 1-1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, लखनऊ में पूरा दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है. इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 25 डिग्री तक जा सकता है.
ये जिले अलर्ट पर
मौसम विभाग के मुताबिक, बागपत, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और गाजियाबाद में बारिश के साथ-साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.
जुलाई में बारिश रही कम
भारतीय मौसम विभाग IMD ने जानकारी दी है कि पिछले महीने यानी जुलाई में नॉर्मल से करीब 7% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने अगस्त के पहले हफ्ते में फिर से जोर पकड़ा था. जिस वजह से बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आई थीं.
WATCH LIVE TV