UPMSP UP Board 10th,12th Result 2021: इंतजार खत्म! इतने बजे जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand954002

UPMSP UP Board 10th,12th Result 2021: इंतजार खत्म! इतने बजे जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

UPMSP UP Board 10th,12th Result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर में 3.30 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. 

UPMSP UP Board 10th, 12th result 2021

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट (UP Board Result 2021) का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनका ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज दोपहर 3.30 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट (UP Board 10th, 12th Result) दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित होगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ऑफिशयल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर दी है. 

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट (Websites For UP Board Result)
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,04,628 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से हाईस्कूल के 29,94,312 जबकि इंटरमीडिएट के 26,10,316 स्टूडेंट्स रजिस्टर हुए हैं. ऐसे में ये सभी स्टूडेंट्स Upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं. बता दें कि इस साल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रोल नंबर जारी किए गए हैं.

fallback

ऐसे डाउनलोड करें अपना रोल नंबर (How to Download UP Board Roll No.)
1. सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर जाएं. 
2. यहां होम पेज पर 'महत्वपूर्ण सूचना एंव डाउनलोड सेक्शन' पर जाएं.
3. इसके बाद 'हाई स्कूल परीक्षा वर्ष-2021 के परीक्षार्थियों द्वारा अपना अनुक्रमांक जानने के लिए यहां क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करें 
4. नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें.

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट (How To Check Result)
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2. फिर 10वीं या 12वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3. मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें.
4. इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. अपना परिणाम चेक करें. आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

कोरोना के चलते रद्द हुई थीं परीक्षाएं
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं नहीं आयोजित हो सकी थीं. ऐसे में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 में 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन 50-50 के फार्मूले पर किया जाएगा. इसमें 50 फीसदी मार्क्स 9वीं की फाइनल परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर दिए जाएंगे. जबकि 50% मार्क्स 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर पर दिए जाएंगे. वहीं, 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news