UP Corona Update: 24 घंटे में 208 नए केस, रिकवरी रेट हुआ 98.5%
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand926758

UP Corona Update: 24 घंटे में 208 नए केस, रिकवरी रेट हुआ 98.5%

 प्रदेश में कुल 55999840 टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से 269472 टेस्ट कल के दिन में हुए. बताया जा रहा है कि प्रदेश का ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 3.04% है. ze

UP Corona Update: 24 घंटे में 208 नए केस, रिकवरी रेट हुआ 98.5%

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है. यहां पर बीते 24 घंटे में 208 नए केस आए, जबकि 302 लोग स्वस्थ हुए. फिलहाल यूपी में एक्टिव केस का आंकड़ा 3666 है, जिनमें होम आइसोलेशन में 2208 लोग हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.5% हो गया है. 

5 किमी पैदल चलकर डीएम ने किया सुजगीबगड़ स्त्रोत का निरीक्षण, इस बात पर जताई नाराजगी

कल का पॉजिटिविटी रेट 0.09%
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल 55999840 टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से 269472 टेस्ट कल के दिन में हुए. बताया जा रहा है कि प्रदेश का ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 3.04% है. वहीं, बीते दिन का पॉजिटिविटी रेट 0.09% रहा. 

धर्मांतरण मामला: हुए चौंकाने वाले खुलासे, विदेशी फंडिंग के साथ इन संगठनों से भी मिला कनेक्शन

110 नए ऑक्सीजन प्लांट में काम शुरू
528 स्वीकृत में से 110 नए ऑक्सीजन प्लांट काम करने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के कोरोना केस देखकर साफ पता चलता है कि सीएम योगी की  टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट का फॉर्मूला काफी कारगर साबित हुआ है. 

WATCH LIVE TV

Trending news