Google ने आपके स्मार्टफोन से किन बातों को किया है रिकॉर्ड, ऐसे मिनटों में लगाएं पता
Advertisement

Google ने आपके स्मार्टफोन से किन बातों को किया है रिकॉर्ड, ऐसे मिनटों में लगाएं पता

क्या आप जानते हैं कि सवालों का जवाब देने के लिए गूगल आपके वॉयस को रिकॉर्ड करता है. आप मिनटों में पता कर सकते हैं कि गूगल के इस AI वॉयस असिस्टेंट से आपकी कितने वॉयस को रिकॉर्ड किया गया है. 

Google ने आपके स्मार्टफोन से किन बातों को किया है रिकॉर्ड, ऐसे मिनटों में लगाएं पता

नई दिल्ली: स्मार्टफोन यूजर्स गूगल के जरिए कोई भी जानकारी आसानी से मिल जाती है. इसे और आसान करने के गूगल का बेहद खास फीचर असिस्टेंट फीचर है. इसमें बस आपके ‘OK Google' कहते  ही कमांड देकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सवालों का जवाब देने के लिए गूगल आपके वॉयस को रिकॉर्ड करता है. आप मिनटों में पता कर सकते हैं कि गूगल के इस AI वॉयस असिस्टेंट से आपकी कितने वॉयस को रिकॉर्ड किया गया है. चलिए आइए जानते हैं. 

1. इसके लिए सबसे पहले अपना गूगल अकाउंट लॉगिन कर गूगल ऐप को ओपन करें
2. यहां राइट साइड में ऊपर की तरफ दी गई अपनी प्रोफाइल पर टैप कर ‘Manage your Google account’ में जाएं.
3. यहां दिए गए  ‘Data & personalisation’ टैब पर टैप करें. 
4. यहां आपको ‘Activity Controls’ का ऑप्शन दिखेगा. जिसमें Web & App Activity, Location History और YouTube History आदि देखने को मिलेगा.
5. आप चाहें तो इस पेज पर डायरेक्ट भी जा सकते हैं.
6. इसके लिए आपको  Google My Activity के लिंक https://myactivity.google.com/myactivity?pli=1 के लिंक पर जाना होगा. 
7. इसके बाद ‘Manage your activity controls’ पर जाएं और स्क्रॉल डाउन कर के ‘Manage activity’ पर टैप करें.
8. इसके बाद ‘Filter by date’ पर जाकर अपनी रिकॉर्डिंग को सिलेक्ट कर अप्लाई करें.
9. यहां अपनी रिकॉर्डिंग को देख और उसे सुन भी सकते हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news