उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी किए हैं कि स्थिति सामान्य होने पर स्कूल खुलने के बाद ही शुल्क जमा होगा.
Trending Photos
देहरादून: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार ने फीस मांग रहे स्कूलों पर सख्ती दिखाई है. सरकार ने सभी सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के स्कूलों पर लॉकडाउन के दौरान फीस मांगने पर रोक लगा दी है. दरअसल, सरकार के संज्ञान में आया था कि कुछ स्कूल अभिभावकों पर फीस को लेकर दबाव बना रहे हैं. जिस पर उत्तराखंड शासन ने आदेश जारी किए हैं कि स्थिति सामान्य होने और स्कूल खुलने के बाद ही शुल्क जमा होगा. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जो फीस के लिए दबाव बना रहे हैं.
शिक्षा सचिव की आदेश जारी करते हुए बताया कि आदेश न मानने वाले और मनमानी करने वाले स्कूलों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है.
उत्तराखंड में अबतक कोरोना के पांच केस
बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के पांच केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3 विदेश यात्रा से लौटे IFS अधिकारी हैं. जबकि एक कोटद्वार निवासी युवक है जो हाल ही में कनाडा से लौटा था. जबकि एक विदेशी शख्स में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें: