यूपी DGP के निर्देशन में माफिया-अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 702 करोड़ की संपत्ति जब्त
Advertisement

यूपी DGP के निर्देशन में माफिया-अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 702 करोड़ की संपत्ति जब्त

1 अगस्त तक चिन्हित माफिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को विधिक कार्रवाई कराते हुये लगभग 702 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति को जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण/अवमुक्त करायी गयी है.

यूपी DGP के निर्देशन में माफिया-अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 702 करोड़ की संपत्ति जब्त

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय द्वारा शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के कुख्यात माफियाओं एवं शातिर अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुये उनके आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुये उनके द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्तियों का जब्तीकरण/ ध्वस्तीकरण/अवमुक्त कराये जाने की कार्रवाई करायी जा रही है. 

प्रदेश के चिन्हित 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को तथा गैंग के अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है. 1 अगस्त तक चिन्हित माफिया तथा उनके सहयोगियों द्वारा आपराधिक कृत्य से अर्जित की गयी सम्पत्तियों को विधिक कार्यवाही कराते हुये लगभग 702 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति को जब्तीकरण/ध्वस्तीकरण/अवमुक्त करायी गयी है.

माफिया व उनके परिजनो व सहयोगियों के लगभग 250 से अधिक शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है. इनके विरूद्व पंजीकृत अभियोगों की सघन पैरवी कर सजा कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है. इसके अलावा अन्य प्रस्तावित कार्यवाहियां भी लगातार की जा रही हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news