इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर साढ़े बारह बजे, वहीं हाईस्कूल का डेढ़ बजे घोषित किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार रविवार (29 अप्रैल) को खत्म हो जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी करने का फैसला किया है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर साढ़े बारह बजे, वहीं हाईस्कूल का डेढ़ बजे घोषित किया जाएगा. हर साल मेरिट लिस्ट पर उठने वाले सवालों और विवादों से बचने और रिजल्ट में पारदर्शिता लाने के लिए बोर्ड ने फैसला लिया कि टॉप-10 की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाएंगी.
54 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 66,37,018 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 36,55,691 और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 29,81,327 थी. हालांकि परीक्षा शुरू होने से पहले ही करीब अस्सी हजार परीक्षार्थियों को बोर्ड की स्क्रूटनी में फर्जी व अमान्य प्रमाणपत्रों के आधार पर बाहर कर दिया गया था. परीक्षा के दौरान ग्यारह लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इसलिए अब करीब 54 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है.
नकलचियों पर कसी थी नकेल
25 वर्ष बाद अब फिर सभी की निगाहें रिजल्ट प्रतिशत पर टिकीं हैं. इसकी वजह ये है कि इस बार परीक्षा में नकल रोकने के कड़े इंतजाम हुए. नकल कराने का गिरोह चलाने वालों को एसटीएफ ने हवालात जरूर पहुंचा दिया।. बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के इम्तिहान छोड़ने और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से रिजल्ट गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in / upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं. वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे. इन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा. ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने पास सेव कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
परीक्षा के नतीजे छात्र मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए एसएमएस ऑप्शन पर जाकर UP10<space>ROLLNUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेजें. इसी तरह 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए UP12<space>ROLLNUMBER टाइप कर उसे 56263 नंबर पर भेज दें.