किसानों को परेशान करने वालों का परमानेंट ठिकाना होगी जेल- सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand813993

किसानों को परेशान करने वालों का परमानेंट ठिकाना होगी जेल- सीएम योगी

सीएम योगी ने ये भी कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर हर दलाल की सारी गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए. साथ ही, पुलिस और प्रशासन को ये निर्देश दिए हैं कि 72 घंटे के अंदर किसानों के धान का दाम उन्हें मिल जाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने किसानों के हित संरक्षण के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम का कहना है कि किसानों के साथ धोखेबाजी करने वालों के लिए जेल ही परमानेंट ठिकाना होगा. धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि किसानों का हित संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.  

ये भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान का भी अवैध मकान ध्वस्त, 3 दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज

73 घंटों में किसान को दिए जाएं धान के मूल्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से कहा है कि कोई अधिकारी हो या कर्मचारी या कोई निजी संस्था, कोई भी किसानों के हक के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता. इस गुरुवार लोकभवन में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद की सुचारू कार्रवाई में कुछ लोग रोड़ा लगाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाना चाहिए. सीएम योगी ने ये भी कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर हर दलाल की सारी गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए. साथ ही, पुलिस और प्रशासन को ये निर्देश दिए हैं कि 72 घंटे के अंदर किसानों के धान का दाम उन्हें मिल जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: योगी राज में मनरेगा मजदूरों के भी अच्छे दिन, 90 दिन काम करने वालों को पेंशन और आवास

भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस
सीएम योगी का कहना है कि भ्रष्टाचार को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकारी कर्मियों के भ्रष्टाचार के मामलों में जो भी अधिकारी कर्मचारी दोषी पाया जाता है, उसपर दया न बरती जाए.

ये भी पढ़ें: 2021 में आ सकता है यूपी का सबसे बड़ा बजट, जानिए किसके लिए क्या होगा?

नए कोविड वायरस को लेकर भी दिए निर्देश
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ले कर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सबको सख्त सावधानी बरतने की जरूरत है. मुख्यमंत्री योगी ने विदेश से प्रदेश में आ रहे एक-एक व्यक्ति का टेस्ट और जरूरत पड़ने पर क्वारन्टीन करने की कार्रवाई तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया है कि कोविड के नए स्ट्रेन की चेकिंग के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यूपी की लैब लगभग तैयार हैं. अगर किसी भी नए उपकरण की जरूरत होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा. इसमें देरी नहीं की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news