2021 में आ सकता है यूपी का सबसे बड़ा बजट, जानिए किसके लिए क्या होगा?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand813743

2021 में आ सकता है यूपी का सबसे बड़ा बजट, जानिए किसके लिए क्या होगा?

संभावना है कि इस बार राज्य सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है. यह बजट लगभग 5.80 लाख करोड़ का हो सकता है.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश का बजट 2021-2022 कई नई योजनाओं से लबरेज नजर आने वाला है. माना जा रहा है कि इस बार का बजट चुनावी रंगों में रंगा होने वाला है. इस बार के बजट से उम्मीदें हैं कि योगी सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कुछ लाभकारी योजनाएं लेकर आएगी. साथ ही, बजट में गंगा नदी को लेकर नई योजना बनाने की तैयारी है. इस नई योजना के तहत गंगा किनारे पड़ने वाले गांवों में गंगा चबूतरा, खेल का मैदान और भी कई विकास कार्य शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इस योजना की मदद से गंगा की अविरलता पर सरकार का फोकस होगा.

ये भी पढ़ें: रामलला के मंदिर निर्माण में आई ये बड़ी दिक्कत, IIT एक्सपर्ट्स लगे सुलझाने में

हो सकता है अब तक का सबसे बड़ा बजट
संभावना है कि इस बार राज्य सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने वाली है. यह बजट लगभग 5.80 लाख करोड़ का हो सकता है. बता दें, कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुईं फाइनेंशियल दिक्कतों को देखते हुए बजट तैयार करने में जो अधिकतम तीन प्रतिशत घाटे का ग्राफ रखने का नियम था, उसमें थोड़ी ढील दी गई है. इस वजह से बजट का आकार अनुमानित खर्च से बड़ा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज माघ मेला शुरू होने से पहले ही मचा ये बवाल, प्रशासन से भी नहीं सुलझ रहा

किसान, महिलाओं और युवाओं को मिल सकते हैं ये बड़े फायदे
बता दें, 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसका मतलब है कि बजट सभी वर्गों को राहत पहुंचाने के साथ ही सबको खुश करने वाला बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि किसानों के लिए नई योजनाएं आ सकती हैं. इनसे किसानों को सब्सिडी देने और खेती से संबंधित सुविधाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी. दूसरी तरफ, प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए भी नई योजनाएं लाने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि खास योजना के माध्यम से महिला मुखिया को कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं. सात ही, ऑनलाइन एजुकेशन के नए दौर को देखते हुए युवाओं और स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्ट फोन देने पर भी सरकार विचार कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news