माफिया अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान का भी अवैध मकान ध्वस्त, 3 दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand813946

माफिया अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान का भी अवैध मकान ध्वस्त, 3 दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज

आबिद प्रधान चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित अपहरण, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में आरोपी पाया गया है. इसके अलावा, आबिद धूमनगंज का हिस्ट्रीशीटर भी है.

माफिया अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान का भी अवैध मकान ध्वस्त, 3 दर्जन से ज्यादा केस हैं दर्ज

प्रयागराज: ऑपरेशन माफिया के तहत पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी आबिद प्रधान के अवैध निर्माण पर गुरुवार को कार्रवाई शुरू हो गई है. अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण आबिद प्रधान के अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज करने में जुट गया है. गौकतलब है कि आबिद प्रधान माफिया अतीक अहमद का दाहिना हाथ माना जाता है और उसपर 3 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज माघ मेला शुरू होने से पहले ही मचा ये बवाल, प्रशासन से भी नहीं सुलझ रहा

राजूपाल हत्याकांड का भी है आरोपी
आबिद प्रधान चर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड सहित अपहरण, रंगदारी समेत कई संगीन मामलों में आरोपी पाया गया है. इसके अलावा, आबिद धूमनगंज का हिस्ट्रीशीटर भी है. धूमनगंज के इलाके में करोड़ों की लागत से बगैर नक्शा पास कराए उनसे आलीशान मकान खड़ा किया था. जिसपर कार्रवाई के बाद आज बुलडोजर चलना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: रामलला के मंदिर निर्माण में आई ये बड़ी दिक्कत, IIT एक्सपर्ट्स लगे सुलझाने में

अतीक अहमद रिश्तेदारों के खिलाफ कई एक्शन
कुछ समय पहले अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. गौरतलब है कि उस पर लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने का आरोप है. कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.इसके अलावा, अतीक के साले जकी अहमद, उसके शार्प शूटर मुबारक खान समेत कइयों पर एक्शन लिया जा चुका है.

इसके पहले 12 दिसंबर को अतीक के साले जकी अहमद का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया. बीते 5 दिसंबर को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर दर्ज करोड़ों की 3 संपत्तियों को जब्त कर लिया. अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने दबंगई और सियासी रसूख के दम पर अवैध तरीके से ये संपत्तियां अर्जित की थी.

ये भी पढ़ें: 2021 में आ सकता है यूपी का सबसे बड़ा बजट, जानिए किसके लिए क्या होगा?

17 नवंबर को प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चकिया स्थित इमरान के मकान को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही.

WATCH LIVE TV

Trending news