यूपी में 24 घंटे में 3981 नए कोरोना मरीज मिले, 23 दिन में 234000 एक्टिव केस कम हुए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand906445

यूपी में 24 घंटे में 3981 नए कोरोना मरीज मिले, 23 दिन में 234000 एक्टिव केस कम हुए

त्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,981 नए मामले आए हैं.

फाइल फोटो (सीएम योगी)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मॉडल का असर दिखने लगा है. देश की सबसे बड़ी अबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3981 पॉजिटिव केस आए. वहीं कोरोना से जंग जीतकर 11918 मरीज घर पहुंच चुके हैं. सक्रिय मामले 3,10,000 से घटकर 76,703 हो गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी 17% के लगभग पहुंच गई थी जो अब घटकर 2% के आसपास आ गई है.

लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या 
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,981 नए मामले आए हैं. जबकि 11,918 डिस्चार्ज हुए हैं. लगातार 24वें दिन यूपी में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है. यूपी में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या घटकर 76,703 हो गई है. एक्टिव केस 76703 में से 47483 इस समय होम आइसोलेशन में हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 23 दिन में 234000 केस कम हुए हैं. जबकि यूपी से आधी आबादी के महाराष्ट्र में 26000 केस आए. बेहद छोटे राज्यों में जम्मू कश्मीर में 3600 और उत्तराखंड में 3800 केस आए हैं.  

UP का यह पुलिस अधिकारी कर चुका है MBBS, अब कानपुर में कोरोना मरीजों का कर रहा इलाज

गांवों में घर-घर पहुंच रही दवाइयों की किट
ट्रिपल टी. ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट. जिसके जरिए यूपी में संक्रमितों की तेजी से पहचान हो रही है. तेजी से टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है और इलाज में भी तेजी बरती जा रही है. प्रदेश के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों पर नजर रखने के लिए यहां ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और गांवों में घर-घर जाकर दवाइयों की किट दी जा रही है. यही नहीं तीसरी लहर से मुकाबले की भी तैयारी तेज है. यही वजह है कि छोटे शहरों में भी वेंटिलेटर बेड तैयार किए जा रहे हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाए जा रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जमीन पर जाकर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं. हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा हो रही है और अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहे हैं.

VIRAL VIDEO: CUTE बच्ची की SWEET एक्सप्रेशन की मुरीद हुई दुनिया

WATCH LIVE TV

Trending news