UP विधानमंडल: 36 घंटों का ऐतिहासिक विशेष सत्र पूरा, CM योगी ने सदस्यों का किया धन्यवाद
Advertisement

UP विधानमंडल: 36 घंटों का ऐतिहासिक विशेष सत्र पूरा, CM योगी ने सदस्यों का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि 36 घंटे तक चली चर्चा के सकारात्मक परिणाम आएंगे और राज्य के विकास में तेजी आएगी. सीएम योगी ने कहा कि सतत विकास के 16 लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार अपने स्तर पर हर मुमकिन कोशिश करेगी. सदन में चर्चा का जवाब देते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर भी तंज कसा. 

36 घंटे से ऊपर सदन की कार्यवाही चलने के बाद गुरुवार देर रात अनिश्चितकालीन के लिए स्थागित हो गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानमंडल (UP Legislature) का विशेष सत्र (Special Session) लगातार 36 घंटे 42 मिनट तक चला. ये सत्र कई मायने में अहम रहा. राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने सत्र को अहम बताया और चर्चा में शामिल तमाम सदस्यों का आभार जताया. सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने आए विपक्ष के कुछ विधायकों का भी CM योगी ने आभार जताया. ऐसा विशेष सत्र किसी राज्य की विधानसभा में पहली बार आहूत किया गया है. योगी सरकार इस रिकॉर्ड के साथ ही एक और अनूठे रिकॉर्ड बनाया हैं. 

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि 36 घंटे तक चली चर्चा के सकारात्मक परिणाम आएंगे और राज्य के विकास में तेजी आएगी. सीएम योगी ने कहा कि सतत विकास के 16 लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार अपने स्तर पर हर मुमकिन कोशिश करेगी. सदन में चर्चा का जवाब देते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर भी तंज कसा. 

सीएम ने साफ किया कि गांधी जी के नाम पर बुलाए गए सत्र में विपक्ष पूरी तरह बेनकाब हुआ. सीएम ने कांग्रेस के रुख को लेकर भी सवाल उठाए और कांग्रेस शासन के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर हमला किया. सीएम योगी ने किसानों की आय दोगुनी करने, यूपी से गरीबी पूरी तरह खत्म करने, हर परिवार को आवास मुहैया कराने, सबकी सेहत का ख्याल रखने के लिए हर स्तर पर काम करने की वकालत की. 

सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 तक भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है. इसे पूरा करने की जिम्मेदारी पूरे देश की है.

लाइव टीवी देखें

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष के 6 विधायकों ने सीएम योगी और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की है. तारीफ करने वालों में SP विधायक शिवपाल यादव, कांग्रेस विधायक, अदिति सिंह, SP विधायक नितिन अग्रवाल, बीएसपी विधायक अनिल सिंह, बीएसपी विधायक असलम रायनी और बीएसपी MLC बृजेश सिंह शामिल हैं. ये सभी विधायक पार्टी लाईन के खिलाफ सदन में पहुंचे और सरकार की सराहना है. सदन में जो कुछ हुआ उससे विपक्ष की एकजुटता के दावों को पोल भी खुल गई और CM योगी आदित्यनाथ के मजबूत नेतृत्व की बानगी भी देखने को मिली. 

Trending news