मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस से लाने के मामले में नया मोड़, बीजेपी नेता ने पूछा- किसने मुहैया कराई?
Trending Photos
बाराबंकी: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Mafia Don Mukhtar Ansari) को कथित जबरन वसूली के मामले में पेश किया. मुख्तार को बाराबंकी नंबर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट (Mohali Court) में पेश किया गया. इस दौरान मुख़्तार अंसारी व्हील चेयर पर बैठा नजर आया. बाहुबली विधायक को जिस एंबुलेंस से लाया गया उसी पर विवाद हो गया है. इस एम्बुलेंस का नंबर यूपी का है. ये एक अस्पताल के नाम पर रजिस्टर्ड है और सरकारी रिकॉर्ड में उस जगह पर कोई अस्पताल नहीं है.
एम्बुलेंस को लेकर विवाद
बाराबंकी एआरटीओ के सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिस अस्पताल के नाम से एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन है वह मौजूद नही है. एंबुलेंस का नंबर UP41 AT 7171 है, जिसकी रजिस्ट्रेशन की मियाद साल 2015 में ही खत्म हो चुकी है. इतना ही नहीं एम्बुलेंस की फिटनेस भी साल 2017 में एक्सपायर हो चुकी है. बाराबंकी स्वास्थ्य विभाग के पास भी एंबुलेंस को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इतना ही नहीं जिस अस्पताल का नाम Ambulance पर लिखा है वह भी फर्जी है.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुपचुप तरीके से फतेहगढ़ जेल से रिहा, नहीं लगी भनक
यूपी के नंबर की एम्बुलेंस में हुई कोर्ट में पेशी
मऊ से बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से यूपी नंबर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश होने के लिए लाया गया. मुख्तार व्हील चेयर पर बैठकर कोर्ट में पेश हुआ है. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. पंजाब सरकार ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट नहीं है, लिहाजा कोर्ट उसे यूपी न जाने दे. जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने मुख्तार को वापस रोपड़ जेल भेज दिया.
पंजाब सरकार उसे फंसा रही-मुख्तार अंसारी
मोहाली कोर्ट में पेश करने के बाद मुख्तार अंसारी को मोहाली में दर्ज मामले की चार्जशीट की कापियां दी गईं. कोर्ट से निकलते समय मीडिया के सवालों पर मुख्तार ने कहा कि पंजाब सरकार उसे फंसा रही है. उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किये गए हैं.
धान खरीद घोटाले में सरकार की बड़ी कार्रवाई: सहकारिता विभाग के 5 अधिकारियों समेत 12 सस्पेंड
यूपी सरकार ने दायर की थी याचिका
दरअसल 14 आपराधिक मुकदमों के लिए यूपी सरकार को अंसारी की कस्टडी की जरूरत है. जनवरी 2019 से अंसारी पंजाब की जेल में है. वहां उसे जबरन वसूली मामले में नामजद किया गया था. यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि अंसारी की गैरमौजूदगी के कारण यूपी में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. यूपी सरकार की याचिका पर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार किया था. पंजाब सरकार ने इसका कारण उसकी खराब तबीयत को बताया था.
कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुनाया
मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उनकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करना होगा. पंजाब सरकार की दलीलों से कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ था.
अंसारी की पत्नी ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र
विवादों के बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पति को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाने के दौरान उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आदेश देने की गुहार लगाई है.
बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल
पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी व्हीलचेयर पर मोहाली कोर्ट के लिए निकला था जिस एम्बुलेंस से मुख्तार अंसारी को ले जाया गया वो यूपी नम्बर की नम्बर की थी जिस पर बीजेपी विधायक अलका राय ने सवाल उठाया है. अलका राय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
@RahulGandhi और @priyankagandhi जी की सरकार के माफ़िया डॉन मुख़्तार को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आज जिस तथाकथित एंबुलेंस में मुख़्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया वह तथाकथित एम्बुलेंस मुख़्तार अंसारी को किसने मुहैया करायी इसकी जाँच होनी चाहिए। pic.twitter.com/R9Rww1itDC
— Alka Rai (@bjpalkarai) March 31, 2021
अलका राय ने ट्वीट कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा, '@RahulGandhi और @priyankagandhi जी की सरकार के माफ़िया डॉन मुख़्तार को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. आज जिस तथाकथित एम्बुलेंस में मुख़्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया वह तथाकथित एम्बुलेंस मुख़्तार अंसारी को किसने मुहैया करायी इसकी जांच होनी चाहिए. यह एम्बुलेंस थी या माफ़िया डॉन की लग्ज़री गाड़ी, जांच इसकी भी होनी चाहिए। UP के रजिस्ट्रेशन के नम्बर की यह गाड़ी किन हालातों में पंजाब पहुंची और माफ़िया डॉन कैसे इस गाड़ी पर घूम रहा है यह भी एक बड़ा सवाल है.
शौहर ने जबरन दिया था तीन तलाक, अब कोर्ट ने आतिया के पक्ष में दिया फैसला, मिलेगा गुजारा भत्ता
WATCH LIVE TV