12 घंटे के लिए बंद हों यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा मेयर ने CM योगी को लिखी चिट्ठी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830037

12 घंटे के लिए बंद हों यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा मेयर ने CM योगी को लिखी चिट्ठी

पत्र में उन्होंने लिखा कि समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों के माध्यम से आपको भी पता चला होगा कि 16-17 जनवरी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं. घने कोहरे के कारण वाहन एक-दूसरे से टकरा रहे हैं लोगों की जान जा रही है. 

12 घंटे के लिए बंद हों यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस वे, आगरा मेयर ने CM योगी को लिखी चिट्ठी

आगरा: सड़क हादसों को देखते हुए आगरा के महापौर ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने यमुना और लखनऊ एक्सप्रेसवे को बंद करने की मांग की है. एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रही दुर्घटना के चलते उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है.

fallback

इस संबंध में आगरा महापौर ने नवीन जैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दिल्ली और लखनऊ एक्सप्रेस वे को बंद करने की मांग उठाई है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सड़क हादसों को देखते हुए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक आगरा, दिल्ली और लखनऊ एक्सप्रेस वे को बंद कर देना चाहिए. 

BJP सांसद साक्षी महाराज ने फिर लांघी मर्यादा, ओवैसी को बताया हैदराबाद वाला @#$@

कोहरे की वजह से इलाज में हो जाती है देरी
पत्र में उन्होंने लिखा कि समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों के माध्यम से आपको भी पता चला होगा कि 16-17 जनवरी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं. घने कोहरे के कारण वाहन एक-दूसरे से टकरा रहे हैं लोगों की जान जा रही है. कोहरे के कारण ही दुर्घटना होने के बाद राहत कार्य औ इलाज की सहायता में देरी हो जाती है, जिसके अभाव में अक्सर गंभीर घायल भी असमय काल के गाल में समा जाते हैं. 

8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए मौका, यहां निकली आर्मी भर्ती रैली, पढ़िए पूरा नोटिफिकेशन

12 घंटे के लिए बंद हो एक्सप्रेसवे
महापौर नवीन जैन ने लिखा कि, क्योंकि जीवन से बड़ा कोई काम महत्वपूर्ण नहीं है. इसिलए उपरोक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए मेरा आपसे यह निवेदन है कि जब तक कोहरे का प्रकोप रहे तब तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे (आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे) पर रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रखा जाए. उन्होंने लिखा कि मुझे आशा है कि आप जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पर जरूर विचार करेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news