यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए 348 ग्राम प्रधान आज लेंगे ऑनलाइन शपथ, 274 का शपथ ग्रहण कल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand906813

यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए 348 ग्राम प्रधान आज लेंगे ऑनलाइन शपथ, 274 का शपथ ग्रहण कल

यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधानों का 25 और 26 मई को वर्चुअल शपथग्रहण समारोह होगा. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्त रूप से पालन किया जाएगा. 

यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए 348 ग्राम प्रधान आज लेंगे ऑनलाइन शपथ, 274 का शपथ ग्रहण कल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित होने के लगभग 20 दिन बाद सोमवार को नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई. मंगलवार (25 मई) से ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण कराने का सिलसिला शुरू होगा. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्त रूप से पालन किया जाएगा. शपथ के लिए 25 और 26 मई का दिन तय किया गया है.

बुधवार को 274 का शपथ ग्रहण 
सभी 23 ब्लॉकों में 348 प्रधान आज शपथ ग्रहण करेंगे जबकि बाकी 274 का शपथ ग्रहण बुधवार को होगा. पहली बार वर्चुअल होने जा रहे शपथ ग्रहण की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालयों में शपथ ग्रहण कराया जाएगा, कुछ जगह पंचायत घर में शपथ ग्रहण होगा. चयनित प्रधानों को जिला पंचायती राज विभाग की ओर से सूचित कर दिया गया है.

शपथ पत्र पर हस्ताक्षर होना जरूरी
पंचायत के नियमानुसार शपथ पत्र पर सदस्य का हस्ताक्षर होना जरूरी है. पहली बार वर्चुअल शपथ ग्रहण में ये समस्या होगी. इस बारे में डीपीआरओ के मुताबिक सभी जगहों पर आरओ नियुक्त किए गए हैं. वो मौके पर उपस्थिति देखेंगे. बाकी की जिम्मेदारी शेष बीडीओ की होगी कि वो शपथ पत्र पर साइन लेकर इसे जमा कराएं.

शपथ के लिए कोरम का पूरा होना जरूरी
जिले में कुल 1540 ग्राम सभाएं हैं. ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली होने के कारण कई जगह प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे. शपथ के लिए कोरम का पूरा होना जरूरी है. कोरम के अभाव में फिलहाल 629 का शपथ ग्रहण ही कराया जाएगा. शेष 911 प्रधानों का शपथ ग्रहण पंचायत का कोरम पूरा होने पर ही हो सकेगा.

दरअसल ग्राम पंचायतों में सदस्यों की भूमिका प्रभावी न होने के कारण कोरम पूरा न होने जैसा संकट बनने लगा है. नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को होगी. इसमें कार्य संचालन के लिए छह समितियां भी गठित की जाएंगी.

हाईस्कूल के बाद अब इंटरमीडिएट के भी प्री बोर्ड के अंक होंगे वेबसाइट पर अपलोड, यूपी बोर्ड ने दिए निर्देश

WATCH LIVE TV

Trending news