UP Panchayat Chunav Update: इन जिलों में आज होगा नामांकन, जानिए BJP ने किसे निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand883273

UP Panchayat Chunav Update: इन जिलों में आज होगा नामांकन, जानिए BJP ने किसे निकाला बाहर

आज से 20 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. वहीं, ऐसे में कुछ पार्टियों में बगावत भी देखने को मिल रही है.

UP Panchayat Chunav Update: इन जिलों में आज होगा नामांकन, जानिए BJP ने किसे निकाला बाहर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) को लेकर माहौल पूरे उफान पर है. तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से 20 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. वहीं, ऐसे में कुछ पार्टियों में बगावत भी देखने को मिल रही है. आइए जानते हैं यूपी पंचायत चुनाव की लेटेस्ट अपडेट...

तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
तीसरे चरण में 20 जिलों में 26 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए 13 और 15 अप्रैल को प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. गौरतलब है कि 20 जिलों के जिला पंचायतों के 746 वार्ड, 16801 क्षेत्र पंचायत वार्ड, 14379 ग्राम प्रधान और 180473 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे.

इन जिलों में होगा तीसरे चरण में मतदान
26 अप्रैल को शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया में चुनाव होंगे.

भाजपा ने पार्टी से निकाले पदाधिकारी
पंचायत चुनाव में बगावत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की चित्रकूट ईकाई ने बड़ी कार्रवाई की है.  एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है. ये रही बाहर किए जाने वालों की लिस्ट-

1-जिला मंत्री मुन्ना लाल प्रजापति
2- पिछड़ा मोर्चा के जिला संयोजक मौजी लाल पाल
3-मंडल उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी 
4-सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक गौरी शंकर सोनी
5-मंडल उपाध्यक्ष अरुण सिंह बघेल
6-मंडल महामंत्री राजेश द्विवेदी 
7-पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्योत्स्ना वर्मा 
8-सेक्टर प्रभारी अजय मिश्र
9-पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर मिश्रा
10-पूर्व प्रत्याशी पुष्पा मिश्रा
11-अभिषेक निषाद
12- विनीत द्विवेदी
13-तेजी लाल वर्मा
14- इंद्रपाल कोल
15-नत्थू कोल
16-अरविंद द्विवेदी को
17- अतुल द्विवेदी
18- मंडल मंत्री रोहित मिश्राट
19.युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला

WATCH LIVE TV

Trending news