बलिया: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नया आरक्षण नीति के हिसाब से बलिया की लिस्ट जारी हो गई है. बलिया जिला प्रशासन ने 2015 को बेस ईयर मानते हुए आज सुबह पंचायत चुनाव की लिस्ट चस्पा कर दी है. नई सूची में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों और ब्लॉक प्रमुखों की स्थिति बदल गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP पंचायत चुनाव: बस कुछ दिन में जारी हो जाएगी अधिसूचना, प्रत्याशी कर लें अपनी तैयारी


जिले में कुल 17 ब्लॉक हैं. ब्लॉक की 6 सीटें अनरिजर्व्ड हैं. ग्राम पंचायत के लिए 940 सीट हैं. इनमें सामान्य वर्ग के लिए 320, महिला के लिए 153, ओबीसी के लिए 167, ओबीसी महिला के लिए 91, अनुसूचित जाति की 100, अनुसूचित महिला की 56, अनुसूचित जनजाति की 34 और अनुसूचित जनजाति महिला के 19 सीटें आरक्षित की गई हैं. 


पूरी लिस्ट यहां देखिए-


Ballia Gram Pradhan Reservation List by dadan vishwakarma on Scribd