Mathura News: वृंदावन में रक्षा मंत्री राजनाथ और CM योगी, वात्सल्य ग्राम कार्यक्रम में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2038197

Mathura News: वृंदावन में रक्षा मंत्री राजनाथ और CM योगी, वात्सल्य ग्राम कार्यक्रम में हुए शामिल

Mathura News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए साल पर मथुरा में हैं.दोनों नेता वृंदावन स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित सृष्टिपूर्ति महोत्सव का हिस्सा बने.

Cm yogi and Rajnath singh

मथुरा: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी मथुरा में हैं. यहां वह वृंदावन में स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित साध्वी ऋतंभरा के 60वें जन्म दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. दोनों ने छात्राओं के लिए 'संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल' का उद्घाटन किया. दोनों नेताओं के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. 

बालिका सैनिक स्कूल का लोकार्पण 

1 जनवरी को रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पहले बालिका सैनिक स्कूल (Girls Sainik School) का लोकार्पण करेंगे. राजनाथ सिंह लगभग साढ़े बारह बजे आज मथुरा पहुंचेंगे.  जिसके बाद वो सबसे पहले रक्षा मंत्री गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे. ये सैन्य स्कूल साध्वी ऋतम्भरा के वात्सल्य ग्राम वृंदावन में है.बता दें कि साध्वी ऋतंभरा का सोमवार को जन्मदिन है. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राजनाथ सिंह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

मथुरा- सीएम योगी और रक्षा मंत्री के दौरे का पूरा कार्यक्रम (Mathura- Complete program of visit of CM Yogi and Defense Minister)
वृंदावन वात्सल्य ग्राम में संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल का करेंगे उद्घाटन.
12. 25 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुचेंगे वृंदावन.
12.30 पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहुँचेगे वृंदावन.
12.55 तक गर्ल्स सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में राजनाथ सिंह और योगी रहेंगे शामिल.
करीब 1 बजे साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में दोनों राजनेता लेंगे भाग.
3 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना.
2.30 पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि दर्शन को जा सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ.

New Year 2024 Mistake: नए साल के पहले दिन क्या करें और क्या नहीं? यहां जान लें ज्योतिष नियम

Panchang 1st January 2024: पंचांग से जानें दिन का शुभ-अशुभ समय, जानें राहुकाल और कब होगा सूर्यास्त
 

Trending news