Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE: यूपी के उपचुनाव में बीजेपी बंपर जीत की ओर, फूलपुर और गाजियाबाद में आगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2526114

Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE: यूपी के उपचुनाव में बीजेपी बंपर जीत की ओर, फूलपुर और गाजियाबाद में आगे

UP Byelection Result 2024 on 9 Seats Live Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान के बाद आज यानी 23 नवबंर को नतीजों का दिन है. सभी नौ सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. पहला रुझान आ गया है. आज नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन है.  मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. यहां पर देखें नतीजों से जुड़ा हर अपडेट.

 

up bypolls result 2024 live
LIVE Blog

Uttar Pradesh Upchunav Parinam 2024 live Updates: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर, शनिवार को आएंगे.  मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. रुझान आने शुरू हो गए हैं. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है.  सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. यूपी उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई थी.

23 November 2024
09:16 AM

Karhal Upchunav Result 2024 LIVE: करहल सीट
करहल में तेज प्रताप यादव काफी आगे हैं. 

09:10 AM

UP Police Result 2024 Declared Live: कुंदरकी सीट 
कुंदरकी से सपा के हाजी रिजवान आगे है.

09:02 AM

UP Police Result 2024 Declared Live: संजीव शर्मा आगे 
गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा आगे हैं. सपा के रामजाटव पीछे चल रहे हैं.

08:35 AM
UP By-Election Results 2024 Live: करहल उपचुनाव 
करहल से सपा के तेज प्रताप आगे
08:33 AM
UP Bypolls Results 2024: फूलपुर सीट
पोस्टल बैलेट में बीजेपी के दीपक पटेल आगे
08:31 AM
UP Bypolls Results 2024: सीसामऊ सीट
सीसामऊ सीट में बीजेपी के सुरेश अवस्ती पीछे
08:13 AM
UP By Election 2024 Results LIVE: यूपी उपचुनाव का रुझान
यूपी उपचुनाव का  पहला रुझान 
08:12 AM

 UP By Election 2024 Results LIVE: फूलपुर में 32 राउंड में होगी काउंटिंग 
मतगणना के लिए 14 टेबल लिए गए 
2 टेबल पर बैलेट पेपर की गिनती 
1 टेबल RO के लिए लगाया गया  

 

08:11 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: इस वक्त की बससे बड़ी ख़बर
9 सीटों पर शुरू हो गई काउंटिंग
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

 

08:10 AM

UP By Election 2024 Results LIVE:  गाजियाबाद की सदर सीट पर काउंटिंग
गाजियाबाद की सदर सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है.

08:10 AM
 UP By Election 2024 Results LIVE:  मिथिलेश पाल tt RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल का बड़ा आरोप 
समाजवादी पार्टी ने चुनाव में फ़र्ज़ी वोटिंग कराने की कोशिश की अखिलेश यादव के ट्वीट पर जब वोट EVM मशीन में क़ैद हो चुकी है उसमें क्या फेरबदल हो सकता है जीत को लेकर पूरी तरीक़े से आश्वस्त हूँ समाजवादी पार्टी तो हमेशा से ही गुंडागर्दी करती है ये जो गुंडे हैं तो कुछ न कुछ कहेंगे जब जनता vote डाल चुकी है मत वोटिंग मशीनों में बंद हैं तो आप क्या कर सकते हैं आरोप भी लगा सकते हैं और कोई गड़बड़ी नहीं होने वाले यह बात मुझे केहनी चाहिए उन्होंने गड़बड़ी करने की कोशिश की फ़र्ज़ी मतदान कराया
08:09 AM

 UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: मीरजापुर की मझवां  सीट
मीरजापुर की मझवां  सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है.

 

08:08 AM

UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर काउंटिंग
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है

08:07 AM

UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: अलीगढ़ की खैर सीट

अलीगढ़ की खैर सीट पर मतगणना शुरू हो गई है.

08:07 AM

UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर मतगणना शुरू हो गई है

08:05 AM

UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live:  मुरादाबाद की कुंदरकी सीट
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर मतगणना शुरू हो गई है.

07:58 AM

 UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live:  मैनपुरी की करहल सीट
मैनपुरी की करहल सीट पर काउंटिंग शुरू हो गई है

 

07:55 AM

 UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live:  24 राउंड में पूरी होगी गिनती
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की गिनती 14 टेबल पर 24 राउंड में पूरी होगी

07:54 AM
UP By Election 2024 Results LIVE:  Meerapur विधान सभा उप चुनाव 
मीरापुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर तयारी पूरी. 8 बजे से पोस्टल बैलट की काउंटिंग. 8.30 बजे से EVM की काउंटिंग
07:54 AM
 UP By Election 2024 Results LIVE: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव
जीत के बाद किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रहेगी रोक, आचार संहिता के चलते किसी भी तरह के विजय जुलूस पर रोक रहेगी, जीतने और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया जाएगा, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने दी जानकारी।
07:53 AM
 UP By Election 2024 Results LIVE: अंबेडकर नगर की कतेहरी सीट पर मतगणना को लेकर तैयारी पूरी 8 बजे से शुरू होगी मतगणना सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम
07:49 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव 
मतगणना स्थल पहुंची रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल

 

07:47 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी. 32 राउंड के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

07:46 AM

 UP By Election 2024 Results LIVE: आज की सबसे बड़ी खबर 
9 सीटों पर आज होगी वोटों की गिनती 
सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे 
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
जी यूपी-उत्तराखंड पर सबसे तेज नतीजे 

 

07:46 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: उपचुनाव से बड़ी खबर 
BJP प्रत्याशी ने भी किया जीत का दावा 
सुरेश अवस्थी ने मंदिर में की पूजा अर्चना 

 

07:44 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: 9 सीटों पर जनता का जनादेश 
सबसे पहले, सबसे सटीक 
@ZEEUPUK

07:34 AM
UP By-Election Results 2024 Live: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना से जुड़ी बड़ी ख़बर, मुंडेरा मंडी में 32 राउंड में मतगणना होगी, 14 टेबल पर ईवीएम से होगी मतों की गिनती, दो टेबल पर बैलेट मतों की गिनती होगी, एक टेबल आरओ यानी रिटर्निंग ऑफिसर के लिए लगाया गया, सुबह 9 बजे तक रुझान आने की संभावना रहेगी, दोपहर 1 बजे तक नतीजा आने की उम्मीद रहेगी.
07:32 AM

 UP By Election 2024 Results LIVE: आज की सबसे बड़ी खबर 
9 सीटों पर आज होगी वोटों की गिनती 
सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे 
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
जी यूपी-उत्तराखंड पर सबसे तेज नतीजे 

 

07:29 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: कानपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज होगी। मतगणना केंद्र पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

 

07:25 AM

UP By-election 2024 Result Live: भाजपा प्रत्याशी का बयान
करहल उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने दिया बयान
जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त
करहल के लोगों ने किया बड़े स्तर पर भाजपा के पक्ष में मतदान - अनुजेश
करहल विधानसभा लिखने जा रहीं इतिहास - अनुजेश प्रताप
मैनपुरी की करहल सीट पर सपा और भाजपा से बीच है सीधी लड़ाई

07:13 AM

UP By Election 2024 Results LIVE: सीसामऊ से बड़ी खबर 
सीसामऊ में नसीम सोलंकी ने किया जीत का दावा 
काउंटिंग से पहले सपा प्रत्याशी ने पढ़ी नमाज 
पूरे परिवार समेत नसीम सोलंकी ने पढ़ी नमाज 

 

07:12 AM
UP By-election 2024 Result Live: महाराष्ट्र विधामसभा चुनाव पर बड़ी खबर 
कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती 
288 सीटों के लिए शुरू होगी काउंटिंग 
सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती 
वोटों की गिनती के लिए पूरी तैयारी 
07:09 AM
UP By-election 2024 Result Live: कानपुर आठ बजे से शुरू होगी मतगणना पहले बैलेट पेपर से हो मतगणना नौबस्ता गल्ला मंडी में होगी रही है मतगणना 14 मेजों पर सुबह आठ बजे से मतगणना, आधे घंटे बाद आएगा पहला रुझान, कानपुर की सीसामऊ सीट पर 49.06 फीसदी मतदान होने के बाद आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। शनिवार सुबह आठ बजे से 14 मेजों पर मतगणना शुरू होगी। इस सीट पर भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे [ ये प्रत्याशी हैं मैदान में प्रत्याशी का नाम पार्टी नसीम सोलंकी सपा वीरेंद्र कुमार बसपा सुरेश अवस्थी भाजपा अशोक पासवान सभी जन पार्टी कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय
07:07 AM
 UP By Election 2024 Results LIVE: फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज
सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी तैयारियां पूरी.फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब से कुछ देर के बाद मुंडेरा मंडी में मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, सुरक्षा के लिहाज से तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि सकुशल मतगणना संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए तमाम जरूरी है एहतियाती कदम उठाए गए हैं, जीत के बाद किसी भी तरीके के विजय जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही जीतने और हारने वाले प्रत्याशी को उसके घर तक पुलिस सुरक्षा में पहुंचाया जाएगा
06:50 AM
UP By Election 2024 Results LIVE: आज आएंगे उपचुनाव के नतीजे
उपचुनाव की जंग
कितनी सीटों पर खिलेगा 'कमल'?
कहां-कहां दौड़ेगी साइकिल?
06:47 AM
UP Bye Election Results, Bypolls Vote Counting Live: करहल हॉट सीट
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुए, लेकिन इसमें सबसे हॉट सीट करहल ही बनी हुई थी.  पूरे देश की नजरें इस सीट पर है.  दरअसल सपा की बादशाहत वाली ये सीट इसलिए अहम है क्योंकि यहां से अखिलेश यादव विधायक थे और उनके इस्तीफे के बाद ही यहां उप चुनाव हो रहा है.  सपा, बसपा और भाजपा समेत कुल 7 प्रत्याशी करहल सीट पर मैदान में थे.  अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव ने चुनाव लड़ा तो वहीं उन्हें उनके फूफा अनुजेश सिंह भाजपा से चुनौती दे रहे थे.
06:47 AM
 UP By Election 2024 Results LIVE: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है.
06:42 AM
UP ByPolls Result 2024 LIVE: UP By Election Results 2024 Live: मिशन-2027 की रणनीति 
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के शनिवार को आ रहे नतीजे सियासी दलों के लिए मिशन-2027 की रणनीति तय करेंगे.  नतीजों से साफ होगा कि चुनाव में अकेली लड़ी समाजवादी पार्टी का पीडीए दांव कितना कारगर रहा.
06:35 AM
UP ByPolls Result 2024: UP By Election Results 2024 Live: अखिलेश यादव की उम्मीदवारों से खास अपील
यूपी उपुचनाव की मतगणना से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों से खास अपील की है. सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो. सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें. चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी. जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें."
06:35 AM
UP By-election 2024 Result Live: यूपी में जनाधार खो रही बसपा? 
लोकसभा 2024 के चुनाव में बसपा को शून्‍य सीटें मिली थीं. यूपी की सियासत में किसी भी दल का खेल बनाने और बिगाड़ने में दलित वोटर की भूमिका अहम है. यूपी में करीब 22 फीसदी दलित हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा यूपी की 79 सीटों पर चुनाव लड़ी और मात्र 9.39 फीसदी ही वोट पा सकी. इसके बाद मायावती ने जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा के चुनाव भी किस्‍मत आजमाया. हरियाणा और जम्‍मू कश्‍मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया कि मायावती की दलित वोटरों से पकड़ ढीली होती जा रही है.
06:33 AM

UP By-election 2024 Result Live: यूपी की 9 सीटों पर नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. एक बार फ‍िर बहुजन समाज पार्टी कुछ खास प्रदर्शन करती नहीं दिख पा रही है. दलित वोटरों में एकछत्र राज करने वाली मायावती की बसपा का सियासी अस्तिस्‍व खतरे में दिखाई दे रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी यूपी उपचुनाव में भी खाता नहीं खोल पाई. मायावती के सामने न सिर्फ खाता खोलने की बल्कि दलित वोटरों की वापसी भी चुनौती है. 

06:32 AM
UP By-election 2024 Result Live:  BJP ने की 60 से ज्यादा शिकायतें
bjp ने चुनाव आयोग से मतदान के दिन गड़बड़ी की करीब 60 शिकायतें कीं. इनमें से मुख्य रूप से तीन शिकायतें मुरादाबाद की कुंदरकी, कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीटों के लिए थीं. इनमें भाजपा ने मुख्य रूप से बाहरी व्यक्तियों द्वारा फर्जी वोट डालने की शिकायतें की गईं.
06:23 AM
UP By-election 2024 Result Live: अखिलेश यादव ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें।
06:17 AM

UP By-election 2024 Result Live: स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी। प्रातः 8.30 बजे से ई०वी०एम० के मतों की गणना प्रारम्भ की जायेगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है.  प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी,जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा.  द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी. तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी।मीडिया कर्मी एवं आम जन द्वारा results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रूझान (Trends) एवं परिणाम (Results) जान सकते हैं। सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेण्ट के बैठने की व्यवस्था रहेगी.  सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय  एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे.  सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के उपरान्त आर०ओ० टेबल के एजेण्ट को भी दी जायेगी.

06:17 AM

UP By-election 2024 Result Live: पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती
मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. पोस्टल बैलेट की गणना हेतु होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना प्रातः 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी.

 

06:14 AM

UP By-election 2024 Result Live: मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही
समस्त मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सी०सी०टी०वी० की निगरानी में की जायेगी। विधान सभा उप निर्वाचन 2024 में कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

 

06:14 AM

UP By-election 2024 Result Live: 213-सीसामऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 20 राउण्ड एवं 29-कुन्दरकी, 110-करहल, 256-फूलपुर एवं 397-मझवां विधान सभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 32 राउण्ड में सम्पन्न होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं.

06:13 AM

UP By-election 2024 Result Live: निर्वाचन

क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी. मतगणना 09 जनपदों, यथा-मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है.

06:12 AM

UP By-election 2024 Result Live: नौ सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि 16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71- खैर (अ०जा०), 110-करहल,
213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन-2024 की मतगणना दिनांक 23 नवम्बर, 2024 को होगी।
16-मीरापुर, 29-कुन्दरकी, 56-गाजियाबाद, 71-खैर (अ०जा०), 110-करहल, 213-सीसामऊ, 256-फूलपुर, 277-कटेहरी एवं 397-मझवां विधानसभा 

06:12 AM

UP By-election 2024 Result Live: मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मीडियाकर्मी और आम जन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान और परिणाम जान सकते हैं.

06:11 AM

UP By-election 2024 Result Live: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.  सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. 

 

Trending news