UP Byelection Result 2024 on 9 Seats Live Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान के बाद आज यानी 23 नवबंर को नतीजों का दिन है. सभी नौ सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. पहला रुझान आ गया है. आज नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन है. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. यहां पर देखें नतीजों से जुड़ा हर अपडेट.
Trending Photos
Uttar Pradesh Upchunav Parinam 2024 live Updates: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर, शनिवार को आएंगे. मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. रुझान आने शुरू हो गए हैं. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. यूपी उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई थी.