HDFC बैंक मैनेजर ऑफिस में कुर्सी से गिरी और मौत... काम का दबाव? अखिलेश ने उठाया मुद्दा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2445561

HDFC बैंक मैनेजर ऑफिस में कुर्सी से गिरी और मौत... काम का दबाव? अखिलेश ने उठाया मुद्दा

Lucknow News: लखनऊ की एचडीएफसी बैंक की गोमतीनगर के विभूतिखंड ब्रांच में एक महिला अधिकारी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी और मौत हो गई. लखनऊ की इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

UP Politics

Lucknow HDFC female Heart Attack News: लखनऊ में HDFC बैंक की महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. ऑफिस में बैठकर काम रही थीं तभी अचानक कुर्सी से नीचे गिर गईं. कर्मचारी आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसमें भी राजनीति ढूंढते हुए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा दिया.

अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडया X पर पोस्ट कर भाजपा को घेरा और HDFC की महिला कर्मचारी की आकस्मिक मौत को लेकर कई सवाल खड़े किए  हैं. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा- लखनऊ में काम के दबाव और तनाव के कारण एचडीएफ़सी की एक महिलाकर्मी की ऑफिस में ही, कुर्सी से गिरकर, मृत्यु का समाचार बेहद चिंतनीय है। ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के दबाव के प्रतीक हैं। इस संदर्भ में सभी कंपनियों और सरकारी विभागों तक को गंभीरता से सोचना होगा। ये देश के मानव संसाधन की अपूरणीय हानि है। ऐसे आकस्मिक निधन काम के हालातों को सवालों के घेरे में ले आते हैं। किसी भी देश की असली तरक़्क़ी का पैमाना सेवा या उत्पाद के आँकड़े का बढ़ना नहीं होता बल्कि ये होता है कि व्यक्ति मानसिक रूप से कितना स्वतंत्र, स्वस्थ व प्रसन्न है।

भाजपा सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों के कारण कंपनियों का काम-कारोबार इतना घट गया है कि अपने व्यापार-व्यवसाय को बचाने के लिए वो कम लोगों से कई गुना काम करवाती हैं। ऐसी आकस्मिक मृत्यु के लिए जितनी भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है उतने ही जनमानस को मानसिक रूप से हतोत्साहित करनेवाले भाजपाइयों के बयान भी।

इस समस्या से उबरने के लिए कंपनियों और सरकारी विभागों को ‘तत्काल सुधार’ के लिए सक्रिय और सार्थक प्रयास करने चाहिए.

डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट थीं मृतक
जानकारी के मुताबिक, वजीरगंज की रहने वाली सदफ फातिमा (45) पुत्री स्वर्गीय इसरत अली नकवी गोमतीनगर के विभूतिखंड शाखा में एडिशनल डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थीं.मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे ऑफिस में काम कर रही थी कि  तभी अचानक बेहोश होकर गिर गईं. ऑफिस के कर्मचारी उनको फौरन अस्पताल लेकर गए.

काम के प्रेशर के चलते हार्ट अटैक की संभावना
ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि काम को लेकर काफी प्रेशर था। जिसके चलते वो अक्सर तनाव में रहती थीं. और काम के दौरान ही ये घटना घट गई. हालांकि मामले में कोई ऑफिशियल बात करने को तैयार नहीं है.  उनका कहना है कि सब मुंबई से मैनेज होता है.

पोस्टमॉर्टम के बात ही पता चलेगी मौत की वजह
इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह का कहना है कि मौत की वजह अभी साफ नहीं है. मौत की वजह  पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगी. हालांकि डॉक्टरों की ओर से अंदेशा जताया गया है कि महिला अधिकारी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

पूर्व IAS मोहिंदर सिंह के पास मिला करोड़ों का बेशकीमती हीरा, सॉलिटियर डायमंड देख फटीं रह गईं अधिकारियों की आंखें

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Politics Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव, आजम खान को लगा रहे किनारे, ओपी राजभर का सपा अध्‍यक्ष को लेकर बड़ा खुलासा

Trending news