सोशल इंजीनियरिंग की साइकिल पर सवार हुए अखिलेश, लोकसभा चुनाव के पहले PDA का प्लान तेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1936565

सोशल इंजीनियरिंग की साइकिल पर सवार हुए अखिलेश, लोकसभा चुनाव के पहले PDA का प्लान तेज

UP NEWS: अखिलेश यादव साइकिल यात्रा के जरिए लोकसभा चुनाव से पहले एक नई सोशल इंजीनियरिंग रच रहे हैं. दलितों और अगड़ों के साथ पिछड़ों को साथ लेकर बीजेपी से मुकाबले का प्लान समाजवादी पार्टी ने तैयार किया है.

सोशल इंजीनियरिंग की साइकिल पर सवार हुए अखिलेश, लोकसभा चुनाव के पहले PDA का प्लान तेज

विवेक त्रिपाठी/लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए वोटरों तक पहुंच बनाने में जुटी है. समाजवादी पार्टी की पीडीएफ साइकिल यात्रा लखनऊ पहुंच चुकी है. यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव इस यात्रा में शामिल होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक जाएंगे. अखिलेश यादव करीब 18 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर पीडीए के फार्मूले को हवा देंगे. इस यात्रा का आयोजन 9 अगस्त को प्रयागराज से समाजवादी पार्टी लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने किया था. प्रदेश के तमाम जनपदों से होते हुए यात्रा 21 नवंबर को सैफई में समाप्त होगी. 

साइकिल से सोशल इंजीनियरिंग
समाजवादी पीडीए यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने कहा ''पीडीए का मतलब पिछड़ा दलित अगड़ा.'' उन्होंने कहा कि ''पीडीए यात्रा में सभी शामिल हैं कोई इससे अलग नहीं हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं पहले से 100 से ज्यादा विधानसभाओं में गए हैं 5000 किमी चल रही. '' अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ''जिसने स्टेडियम बनाया वो अगड़ा है जो तस्वीर खिंचाई वो पिछड़ा है. ये यात्रा बीजेपी की पोल खोल रही है. समाजिक न्याय जातीय जनगणना से देश बांटने वाली ताकतों से बचा जा सकेगा. घबरा रहे वो लोग जो तस्वीर खिंचवाने आये हैं.''   

कौन हैं तेजतर्रार मनोज कुमार सिंह, जो होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ के सारथी

अस्पतालों की हालत पर साधा निशाना
इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की बदलाही पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''पूर्व सांसद के बेटे को जब उचित उपचार नहीं मिल पाया तो स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन किया जा सकता है.'' उन्होंने कहा कि ''एक भी सरकारी अस्पताल इस सरकार में बना हो हो बता दें.''

WATCH: रैली में लड़कों ने मचाया उत्पात, लग्जरी कार पर जमकर की स्टंटबाजी

Trending news