UP Bypolls 2024: 'बहाना न ढूंढे, सभी 10 सीटों पर हार तय',यूपी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2383558

UP Bypolls 2024: 'बहाना न ढूंढे, सभी 10 सीटों पर हार तय',यूपी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा हमला

UP Politics: यूपी में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा,  जनता बीजेपी को हराने फील्ड में उतर चुकी है. बीजेपी उपचुनाव में 10 में से 10 की हार का बहाना न ढूंढे.

UP Bypolls 2024: 'बहाना न ढूंढे, सभी 10 सीटों पर हार तय',यूपी उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर करारा हमला

UP Bypolls 2024: यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा जनता बीजेपी को हराने फील्ड में उतर चुकी है. बीजेपी उपचुनाव में 10 में से 10 की हार का बहाना न ढूंढे, बीजेपी की हार को कोई नहीं रोक सकता है. अखिलेश ने भर्ती परीक्षा, बेरोजगारी, महंगाई  जैसे मुद्दों को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में सपा प्रमुख ने लिखा, "जब उपचुनावों में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है तो भाजपा कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता. देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा. "

उन्होंने आगे लिखा, 'भाजपा उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूंढे. अगर भाजपा जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। महँगाई, बेरोज़गारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी?'

अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,  "कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं. ये भाजपा की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी… चुनाव आयोग स्वत: संज्ञान ले."

 

यह भी पढ़ें - UP By Polls 2024: अखिलेश ने शिवपाल यादव को दी है कटेहरी सीट जिम्मेदारी, जानें क्या है यहां जातीय समीकरण?

यह भी पढ़ें -  मिल्कीपुर का मालिक कौन? हार की बदला चुकाने को बेताब बीजेपी तो अवधेश भरोसे अखिलेश

 

Trending news