Jammu And Kashmir Assembly Election:देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में कमाल कर दिया था. 2019 में जो सीटों का आंकड़ा 5 पर अटक गया था वो ग्राफ बढ़कर 37 जा पहुंचा लेकिन जन्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में पार्टी की रीलॉन्चिंग फेल रही.
Trending Photos
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने कमाल कर दिया था. 2019 में जो सीटों का आंकड़ा 5 पर अटक गया था, इस साल उसका ग्राफ बढ़कर 37 जा पहुंचा लेकिन जन्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सपा की रीलॉन्चिंग कोई कमाल नहीं कर पाई. पार्टी ने घाटी के साथ ही जम्मू की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे लेकिन वोट जुटाने की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं. आइए जम्मू कश्मीर में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन पर एक नजर डालें.
उम्मीदवार 500 वोट जुटाने में भी नाकाम
लोकसभा चुनाव में 37 सीटें हासिल करने के बाद सपा दूसरे राज्यों में विस्तार की ओर बढ़ने का फैसला कर बैठी लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन में धोखा मिले धोखे ने सपा के कदम पीछे कर दिए तो वहीं जम्मू-कश्मीर में पार्टी ने 28 प्रत्याशियों को टिकट दिए जिनमें से 8 के नामांकन को खारिज कर दिया और 20 के नामांकन वैध बताया गया. इन तरह जम्मू कश्मीर में पार्टी ने 20 सीटों पर उम्मीदवारे. इनमें से कई सीटें मुस्लिम बहुल सीटें थी लेकिन फिर भी सपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई. हालत इतनी खराब रही कि 16 सीटों पर उसके उम्मीदवार 500 वोट जुटाने में भी नाकाम रहे. केवल बांदीपोरा में ही एक हजार वोट का पारी आंकड़ा कर सकी जहां सपा प्रत्याशी को 1,695 वोट मिल पाए.
सपा के प्रदर्शन को इन बिदुओं से समझें-
सपा को 20 सीटों पर कुल 8,198 वोट हासिल हो सके.
इस तरह पार्टी ने कुल चुनाव में पड़े कुल वोटों का करीब 0.14% पा सकी.
पार्टी को ईदगाह, हब्बाकदल, नागरोटा में तो 100 से 144 वोट ही मिल पाए.
जम्मू-कश्मीर में 1.44% वोटरों ने नोटा दबाया. सपा से ज्यादा लोगों नोटा को पसंद किया.
खराब प्रदर्शन के कारण-
प्रचार अभियान से दिग्गजों की दूरी
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हुए चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी तो यहां उतारे लेकिन प्रत्याशियों के लिए जब वो मागने की बारी आई तो खुद तो प्रचार अभियान से दूरी बनाई ही पार्टी के अन्य दिग्गज भी इस मामले में नदारद रहे. ऐसे में पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में धराशायी हो गए.
गायब रहे स्टार प्रचारक
प्रदेश इकाई ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी उनका समय मांगा लेकिन पार्टी के बड़े नेता प्रचार से दूर रहें. जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने 13 नेताओं की लिस्ट चुनाव आयोग को दी थी जिसमें ये नाम थे-
सांसद अवधेश प्रसाद, धर्मेंद्र यादव
जावेद अली, हरेंद्र मलिक
इकरा हसन, प्रिया सरोज
पुष्पेंद्र सरोज, विधायक कमाल अख्तर खां
एमएलसी जासमीर अंसारी
पूर्व एमएलसी उदय वीर सिंह,
पार्टी के वरिष्ठ नेता किरनमय नंदा
राम आसरे विश्वकर्मा समेत 13 लोग
वीडियो देखें- SP Candidate List: सपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, कांग्रेस को दिया झटका