यूपी उपचुनाव की 4 सीटों पर 15 हजार से कम था जीत-हार का अंतर, बीजेपी पलट सकती है पासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2357564

यूपी उपचुनाव की 4 सीटों पर 15 हजार से कम था जीत-हार का अंतर, बीजेपी पलट सकती है पासा

UP By Election 2024 : प्रयागराज की फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी के विधायक लोकसभा चुनाव में जीत के बाद संसद पहुंच गए. इसके बाद ये सीटें खाली हो गईं. 

UP By Election 2024

UP By Election 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है. इस बीच यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अभी इनमें से पांच सीटों पर एनडीए तो पांच सीटें सपा की हैं. लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की हताशा से उबरने के लिए बीजेपी के पास अच्‍छा मौका है. तो आइये जानतें हैं समीकरण. 

इन सीटों पर होना है उपचुनाव 
दरअसल, प्रयागराज की फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी के विधायक लोकसभा चुनाव में जीत के बाद संसद पहुंच गए. इसके बाद ये सीटें खाली हो गईं. वहीं, एक सीट कानपुर की सीसामऊ सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद खाली हो गई. इन सीटों पर उपचुनाव होना है, हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है. सत्‍तारूढ़ बीजेपी और सपा ने चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.  

करहल सीट 
खाली हुई इन सीटों में से पांच में सपा का पलड़ा भारी है. मैनपुर की करहल सीट की बात करें तो यहां से सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव विधायक बने थे. यह सीट पर सपा का कब्‍जा रहा है. अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी एसपी बघेल को हराया था. अखिलेश यादव को 148196 वोट मिले थे, तो बीजेपी प्रत्‍याशी एसपी बघेल को 80455 वोट मिले थे. 

कुंदरकी सीट 
वहीं, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से जियाउर्रहमान बर्क विधायक थे. अब वह सांसद हैं ऐसे में यह सीट भी खाली है. मुस्लिम बाहुल्‍य इस सीट पर जियाउर्रहमान बर्क को 125792 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के कमल प्रजापति को 82630 वोट मिले थे. सपा प्रत्‍याशी ने 43,162 वोटों से जीत दर्ज की थी. 

कटेहरी सीट 
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से कद्दावर नेता व दो बार से जीत रहे लालजी वर्मा सांसद बन गए हैं. 2022 के चुनाव में सपा प्रत्‍याशी लालजी वर्मा को 93,524 वोट मिले थे, निषाद पार्टी के अवधेश कुमार को 85,828 वोट मिले थे. सपा प्रत्‍याशी लालजी वर्मा ने 7,696 वोटों से जीत दर्ज की थी. 

मिल्‍कीपुर सीट 
फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. अवधेश प्रसाद अयोध्‍या से सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई. 2022 के चुनाव में अवधेश प्रसाद को 103,905 वोट मिले थे, वहीं, भाजपा प्रत्‍याशी बाबा गोरखनाथ को 90,567 वोट मिले थे. अवधेश प्रसाद ने 13,338 वोटों से बीजेपी प्रत्‍याशी को हराया था. 

सीसामऊ सीट 
कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी तीन बार के विधायक रह चुके हैं. 2017 के मुकाबले 2022 में सपा की जीत का अंतर यहां बढ़ा था. 2022 के चुनाव में इरफान सोलंकी को 79,163 वोट मिले थे, बीजेपी प्रत्‍याशी सलिल बिश्‍नोई को 66,897 वोट मिले थे. सपा प्रत्‍याशी ने बीजेपी प्रत्‍याशी को 12,266 वोटों से हराया था. 

फूलपुर सीट 
प्रयागराज की फूलपुर सीट से बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल सांसद चुन लिए गए हैं. इस सीट पर 2022 में प्रवीण पटेल को 103,557 वोट मिले थे, सपा प्रत्‍याशी मुर्ताजा सिद्दीकी को 100,825 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्‍याशी ने सपा प्रत्‍याशी को 2,732 वोट से हराया था. 

खैर सीट 
अलीगढ़ की खैर से बीजेपी प्रत्‍याशी अनुप प्रधान बाल्‍मीकी को 2022 के चुनाव में 139,643 वोट मिले थे, वहीं बसपा प्रत्‍याशी चारू कैन को 65,302 वोट मिले थे. 

गाजियाबाद सीट
गाजियाबाद सीट बीजेपी की सुरक्षित सीट रही है. यहां से 2022 में विधायक चुने गए अतुल गर्ग संसद पहुंच गए हैं. अ‍तुल गर्ग को 2022 के चुनाव में 150,205 वोट मिले थे, सपा प्रत्‍याशी विशाल शर्मा को 44,668 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्‍याशी अतुल गर्ग ने सपा प्रत्‍याशी को 105,537 वोटों से हराया था. 

मीरापुर सीट 
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बीजेपी की जीत आसान हो सकती है. 2022 के चुनाव में यह सीट रालोद के खाते में थी. तब यहां से रालोद प्रत्‍याशी चंदर चौहान को 107,421 वोट मिले थे. बीजेपी प्रत्‍याशी प्रशांत गुर्जर को 80,041 वोट मिले थे. रालोद प्रत्‍याशी ने प्रशांत गुर्जर को 27,380 वोटों से हराया था. अब रालोद और बीजेपी साथ में हैं तो यह सीट सुरक्षित मानी जा सकती है.  

यह भी पढ़ें : संविधान-आरक्षण सपा और कांग्रेस का नया चक्रव्यूह तैयार, यूपी उपचुनाव में बीजेपी को फंसाने का प्लान

Trending news