UP Weather Update: यूपी में शुरू हुई कंपाने वाली सर्दी, लखनऊ से नोएडा तक गिरा पारा, आज यहां हो सकती है बारिश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2006151

UP Weather Update: यूपी में शुरू हुई कंपाने वाली सर्दी, लखनऊ से नोएडा तक गिरा पारा, आज यहां हो सकती है बारिश

UP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में पहुंच सकता है.  जिससे उत्तर प्रदेश का मौसम एक फिर से बदलेगा.  जिससे ठिठुरन बढ़ेगी.  इसके साथ ही कई जिलों में बर्फबारी भी हो सकती है.

UP Weather Update: यूपी में शुरू हुई कंपाने वाली सर्दी, लखनऊ से नोएडा तक गिरा पारा, आज यहां हो सकती है बारिश

UP Weather Update: देश भर में ठंड का असर दिखने लगा है. सुबह सड़कों पर कोहरा दिखने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में गलन बढ़ने लगी. राज्य में लगातार ठंडक बढ़ती जा रही है.  इस सीजन में पहली बार राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है.  वहीं ,मुजफ्फरनगर में सबसे कम 5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया.  उधर 12 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में एक दो जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा (सतही दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर) तक होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया पारा
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है.  प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार जताए जा रहे हैं. 16 और 17 दिसम्बर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार है.  हालांकि, इस दौरान कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.  पछुआ हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है.प्रदेश में इस प्रकार के हवाओं के कारण कंपकंपी वाली ठंड पड़ने लगी है.  हालांकि, धूप में गर्मी का अहसास अभी भी लोगों को हो रहा है.

इन जगहों पर ये रहा न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 5.5 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 6.5 डिग्री, नजीबाबाद में 7.2 डिग्री, फुरसतगंज में 8.5 डिग्री और शाहजहांपुर में 8.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.  कानपुर शहर में 9.4 डिग्री, गोरखपुर में 8.8 डिग्री, औराई में 10.0 डिग्री, बहराइच में 10.0 डिग्री, गाजीपुर में 10.5 डिग्री, वाराणसी में 11.4 डिग्री, बलिया में 10.5 डिग्री, सुल्तानपुर में 10.4 डिग्री, प्रयागराज में 11.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है.

दृश्यता कम होने के कारण गति सीमा तय
शीत ऋतु के दौरान कोहरे में मार्ग पर दृश्यता कम होने के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उसमें कमी लाने के उद्देश्य से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में निम्नलिखित मार्ग पर चलने वाले वाहनों की गति सीमा दिनांक 15.12.2023 से दिनांक 15.02.2024 तक कम की जाती है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घण्टा हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घण्टा तय की गई है.

आज यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.  पारा भी तेजी से गिरेगा.  उत्तराखंड के कई जिलों-उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार जताए गए हैं.  बागेश्वर जनपदों में भी कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं.

तापमान में 15 दिसंबर तक और गिरावट आने की आशंका
मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत के तापमान में 15 दिसंबर तक और गिरावट आने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्ये में घना कोहरा छाए रहने और तापमान में गिरावट की आशंका जताई है. वहीं 12 दिसंबर के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

UP gold-silver-price-today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, नहीं चूकें धातु खरीदने का मौका, जानें यूपी में क्या भाव मिल रहा गोल्ड-सिल्वर

UP Petrol Diesel Price: यूपी के इस शहर में सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन की ताजा दरें
 

Trending news