Jail Warder Bharti Exam: 335 केंद्रों पर परीक्षा, 4 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, साथ रखने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand809987

Jail Warder Bharti Exam: 335 केंद्रों पर परीक्षा, 4 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, साथ रखने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

देश में आगरा में 30, प्रयागराज में 65, बरेली में आठ, गौतमबुद्धनगर में तीन, गोरखपुर में 35, गाजियाबाद में पांच, कानपुर नगर में 56, लखनऊ में 72, मेरठ में तीन और वाराणसी में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों के लिए यूपी सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाई है. 

Image Credit- http://uppbpb.gov.in/

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा जेल वार्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन सीधी भर्ती-2016 की ऑफलाइन लिखित परीक्षा आज और कल (20 दिसंबर) को होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. अभ्यर्थियों के लिए यूपी सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाई है. परीक्षा केंद्रों पर यूपी एसटीएफ का सख्त पहरा होगा. आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी के कुल 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 4,08,916 अभ्यर्थी पेपर देंगे. 

उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रदेश में आगरा में 30, प्रयागराज में 65, बरेली में आठ, गौतमबुद्धनगर में तीन, गोरखपुर में 35, गाजियाबाद में पांच, कानपुर नगर में 56, लखनऊ में 72, मेरठ में तीन और वाराणसी में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र के बाहर 112 की पीआरवी भी तैनात रहेगी. दो शिफ्ट में एग्जाम होगी, पहली शिफ्ट 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर 4 बजे तक होगी.

UP Police Jail Warder Exam 2020: 5825 पदों पर बंपर भर्ती, निगेटिव मार्किंग भी होगी

इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा फायरमैन के 2085 पदों को भरा जाना है.

यहां से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड
इस परीक्षा शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा. परीक्षार्थी इसे यहीं से डाउनलोड कर सकेंगे.

SSB Recruitment 2020: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली है भर्ती, यहां जानिए डिटेल

नेगेटिव मार्किंग होगी
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि महिलाओं एवं पुरुषों के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरुष) व आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 के अंतर्गत 19 दिसंबर व 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के निर्देश में त्रुटिवश अंकित हो गया है कि कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी, जबकि जेल वार्डर की भर्ती से संबंधी नियमावली उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के नियम 15(2) लिखित परीक्षा में वर्णित प्रावधान अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे तथा उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी सेवा नियमावली 2016 के प्रस्तर - 15 (1) सीधी भर्ती की प्रक्रिया में वर्णित प्रावधान फायरमैन-फायरमैन के पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया वैसी होगी जैसी प्रक्रिया तत्समय प्रचलित नियमों के अनुसार सीधी भर्ती के लिए आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस की होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा(प्रथम संशोधन) नियमावली 2017 के नियम 2  में लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में गलत उत्तर देने के लिए ऋणात्मक अंक प्रदान किए जाएंगे का स्पष्ट उल्लेख किया गया है.

UPSC सिविल सर्विस मेंस एग्जाम 2020 के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से कर सकते हैं डायरेक्ट डाउनलोड

क्या-क्या लेकर जाएं?
- अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, बिना इसके प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंच जाएं.
- अपने साथ भारत सरकार की तरफ जारी, आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट में से कोई एक डॉक्यूमेंट लेकर जाएं.
- OMR शीट भरने के लिए ब्लैक बाल पॉइंट पेन रखें.
- कोविड नियमों के आधार पर मास्क, सैनिटाइजर जरूर रखें. 

WATCH LIVE TV

Trending news