UPPSC PCS 2019 Result: यूपीपीसीएस-2019 का जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक, यहां देखें Toppers List
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand850229

UPPSC PCS 2019 Result: यूपीपीसीएस-2019 का जारी हुआ रिजल्ट, ऐसे करें चेक, यहां देखें Toppers List

UPPSC PCS 2019 Result: यूपीपीसीएस 2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित हो गया है. 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया.

फाइल फोटो.

मो. गुफरान/प्रयागराज:UPPSC PCS 2019 Result​: यूपीपीसीएस 2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित हो गया है. 453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. बता दें कि 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मेन्स 2019 का रिजल्ट जारी हुआ था. यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने इस बात की जानकारी दी है. इस परीक्षा में मथुरा के विशाल सारस्वत ने पहली रैंक हासिल की है. जबकि प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी और लखनऊ की पूनम गौतम ने तीसरी रैंक हासिल की है. 

fallback

UPPSC-PCS-2019-TOPPERS

एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया गया है. बता दें कि मेंस परीक्षा में 811 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. जिनका 28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के बीच इंटरव्यू हुआ था. 

ऐसे करें चेक (How To Check UPPSC PCS 2019 Result)
कैंडिडेट्स यूपी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news