UPSSSC और उच्च शिक्षा विभाग में 1 लाख पदों पर होंगी भर्तियां, तैयारियां में जुटा आयोग
युवाओं को नौकरी देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता को देखते हुए यूपीएसएसएससी तैयारियों में जुट गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े समूह 'ग' के 1 लाख में से 50 हजार पदों पर नियुक्तियां जल्द की जाएंगी. इस संबंध में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को आदेश जारी कर दिए हैं.
टैक्स न जमा करने के मामले में AMU को मिली राहत, हाईकोर्ट ने हटाई खाते पर से रोक
आदेश के बाद तैयारियों में जुटा आयोग
युवाओं को नौकरी देने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रियता को देखते हुए यूपीएसएसएससी तैयारियों में जुट गया है. यही कारण है कि आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लोक सेवा आयोग की तर्ज पर द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली अपनाने का फैसला किया है. खाली पदों पर भर्तियों से जुड़ी डिटेलिंग के बाद आयोग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
ऐसा होगा चयन
समूह 'ग' के पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर किया जाएगा. चयन के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, मेंस एग्जाम में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की जाएंगी.
सिर्फ चाय के सहारे 33 वर्षों से जिंदा है ये महिला, लोगों ने नाम रखा ''चाय वाली चाची", जानिए वजह
उच्च शिक्षा विभाग शिक्षकों के 50 हजार पदों पर होंगी नियुक्तियां
प्रदेश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े 50 हजार से अधिक शिक्षकों के पदों पर भी जल्द नियुक्तियां की जाएंगी. राज्य सरकार ने इस संबंध में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को आदेश जारी कर दिए हैं. ये नियुक्तियां विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए की जाएंगी. इस संबंध में नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.
बेसिक शिक्षा परिषद में होंगी 50 हजार नियुक्तियां
इसी प्रकार राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद में ही 50 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्तिां की जाएंगी. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों को एक और भर्ती में मौका देने का आदेश दिया है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा में 20 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा.
BJP के इस कद्दावर नेता ने बता दिया यूपी में कब बनेगी सपा की सरकार?
दिलचस्प होगा यूपी पंचायत चुनाव, BJP से टक्कर लेने दिल्ली से AAP तो मुंबई से आ रही शिवसेना
WATCH LIVE TV-