BJP के इस कद्दावर नेता ने बता दिया यूपी में कब बनेगी सपा की सरकार?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand821402

BJP के इस कद्दावर नेता ने बता दिया यूपी में कब बनेगी सपा की सरकार?

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना के वैक्सीन पर गलत बयान देकर डॉक्टरों व वैज्ञानिकों का अपमान किया है. जनता इसका जवाब 2022 के चुनाव में उन्हें देगी. आज विपक्षियों को सड़क में गड्ढा दिखाने के लिए अच्छी सड़कों में गड्ढा खोजा जा रहा है. 

BJP के इस कद्दावर नेता ने बता दिया यूपी में कब बनेगी सपा की सरकार?

देवरिया: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देवरिया जिले के भाटपाररानी क्षेत्र के बंगरा बाजार में किसान मेले को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. जनप्रतिनिधियों की बात को मैंने कभी अनसुना नहीं किया, हमेशा उनका सम्मान किया है. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजवादी पार्टी की यूपी में सरकार बनाने की भविष्यवाणी तक कर दी. 

सड़कों में गड्ढा खोज रहा विपक्ष
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोरोना के वैक्सीन पर गलत बयान देकर डॉक्टरों व वैज्ञानिकों का अपमान किया है. जनता इसका जवाब 2022 के चुनाव में उन्हें देगी. आज विपक्षियों को सड़क में गड्ढा दिखाने के लिए अच्छी सड़कों में गड्ढा खोजा जा रहा है. 

पलटे अखिलेश यादव, कहा- वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों पर नहीं सरकार पर उठाए सवाल

बुआ-बबुआ पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि प्रदेश में टापर बेटियों के नाम से उनके गांव में सड़कें बन रही हैं. जो काम प्रदेश में 15 साल में नहीं हुआ है वो चार साल में हुआ है. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 25 साल तक किसी की सरकार बनने वाली नहीं है, इसके लिए चाहे बुआ-बबुआ एक हो जाएं.

Video: पुलिसकर्मी ने दिखाई जांबाजी, हाथ से पकड़ लिया अजगर

देवरिया के किसानों के खातों में एक करोड़ रुपये
यूपी के उप मुख्यमंत्री ने किसान हित की चर्चा करते हुए कहा कि आज केवल देवरिया के किसानों के खातों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भेजा जा चुका है. सड़क मार्ग से आने पर यह लाभ हुआ है कि हजारों की संख्या में कार्यकताओं का सम्मान मिला.

अपने बयान से पलटे अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सपा प्रदेश मुख्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल दिखावटी काम करती है. हमने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों पर कोई सवाल नहीं उठाया था. बल्कि बीजेपी की राजनीति पर सवाल किया था.

WATCH LIVE TV

Trending news