UP Board 10th Result Topper List : यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी, प्रियांशी सोनी टॉप पर, देखें LIST
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1667227

UP Board 10th Result Topper List : यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी, प्रियांशी सोनी टॉप पर, देखें LIST

UP Board 10th Result 2023 out check Topper list : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित किया है. यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों पर फिर बाजी मारी है. हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाईस्कूल में 86.64 फीसदी बालक और बालिकाओं में 93.34 फीसदी ने परीक्षा पास की. 

UP Board 10th Result 2023 out on upresults.nic.in
LIVE Blog

UP Board 10th Result out check Topper list : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज दोपहर 1.30 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दोपहर 1.30 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित हो गया है. यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों पर फिर बाजी मारी है. हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. हाईस्कूल में 86.64 फीसदी बालक और बालिकाओं में 93.34 फीसदी ने परीक्षा पास की. यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट. यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर परिणाम चेक करें. होम पेज पर जाकर UP Board 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज कर क्लिक करें. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल कर जाएगी. अपनी मार्कशीट का एक प्रिंटआउट भी जरूर निकाल लें

25 April 2023
16:59 PM

बागपत में जानवी बनीं टॉपर

बागपत : हाई स्कूल में जिला टॉपर बनी छात्रा जानवी --- 95.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी है छात्रा. जौनपुर, फतेहपुर जैसे जिलों में भी कमजोर वर्ग की छात्राओं ने कमाल किया है.

15:31 PM

जौनपुर की लड़कियों का जलवा

विपिन कुमार पांडेय वालिका इंटर कालेज सवंसा महराजगंज जौनपुर की टापर छात्राएं 
कक्षा 10
जेली मौर्या -583 --  97-2%
निवासी - रसिकापुर महराजगंज 
माता- नमिता मौर्या गृहणी 
पिता  -सुनील कुमार मौर्या 
लोहिन्दा चौराहे पर आटोपार्ट की छोटी सी दुकान चलाते है 
------
अंजली यादव  579 --- 96-5 %   पिता अश्वनी कुमार यादव कृषक 
माता  मीरा यादव शिक्षामित्र निवासी - राजपुर रुखार महराजगंज जौनपुर

15:29 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : कौशांबी के छात्र-छात्रों को कामयाबी

कौशांबी (Kaushambi) की अनुष्का सिंह ने हाईस्कूल से किया जिला टॉप। धर्मा देवी इंटर कालेज की छात्रा है अनुष्का सिंह। अनुष्का ने 581/600 अंक ला कर किया जिला टॉप। अनुष्का को बधाई देने वालो का घर पर लगा तांता ।

15:26 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : संभल के छात्रों को सफलता

संभल । यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद में अनुष्का भारद्वाज ने 93.20 प्रति शत अंक हासिल कर प्रथम , उज्ज्वला राघव और शिवेंद्र प्रताप सिंह ने 92.60 द्वितीय स्थान हासिल किया । हाई स्कूल की परीक्षा में अंकित ने 93. 83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम , अंकित ने 93.67 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और मयंक ने 93.17 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

15:25 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : फतेहपुर के तीन छात्र टॉपर्स में शामिल

इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर (Fatehpur) के तीन छात्रों ने हासिल की तीसरी और चौथी पोजीशन, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम के छात्रों ने किया टॉप, तीसरे पोजीशन पर प्रियांशु उपाध्याय, और चौथी पोजीशन पर विक्रम सिंह और निखिल तिवारी ने किया टॉप

15:18 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : चित्रकूट का यूपी बोर्ड रिजल्ट

जिले में हाईस्कूल में ज्ञान भारती इंटर कालेज ने फिर मारी बाजी , ज्ञान भारती इंटर कालेज के सत्यम चौरिसिया और बैजनाथ भारद्वाज कालेज के दिव्यांशु शुक्ला ने 580-580 अंक के साथ बने जिले के टॉपर ,जबकि ज्ञान भारती इंटर कालेज नितेश 573 और हरिओम ने 572 अंक प्राप्त कर  दूसरे और तीसरे स्थान में रहे।

15:15 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : अमरोहा के बच्चे भी अव्वल लिस्ट में

अमरोहा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी. 10 क्लास में जिला टापर बनी अमरोहा से स्वाति, उसने 96% अंक किए हासिल. ए एस एम इंटर कालेज खाता. 12 वीं क्लास में जिला टॉपर बनी वर्सिका, 96% अंक किए हासिल. लायंस कन्या इंटर कालेज धनोरा की छात्रा.

15:13 PM

UP Board Results 2023 Moradabad : मुरादाबाद के छात्रों का कमाल

10 वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. 12 वीं की यूपी टॉप 10 की लिस्ट में दो छात्राओं ने अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. यह दोनों छात्राएं मुरादाबाद के महर्षि दयानंद इंटर कालेज पट्टी मोढ़ा तहसील कांठ  की छात्राएं हैं. आफिया परवीन और  गनिया अख्तर दोनो को  500 अंक में से 483 अंक मिले उन्होंने 96.60 अंक प्राप्त कर टॉप 10 की लिस्ट में 5 वा स्थान प्राप्त किया है.

15:05 PM

UP Board Saharanpur Results : सहारनपुर में श्रुति गुप्ता टॉपर

सहारनपुर में हाई स्कूल में श्रुति गुप्ता ने किया जिला टॉप एम डी इंटर कॉलेज नवीन नगर सहारनपुर की यात्रा। 600 में से 571 अंक किए प्राप्त। 95.17 प्रतिशत है नंबर। आर्यन ने 95.40 प्रतिशत प्राप्त किए हैं अंक

15:03 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 :​ यूपी बोर्ड के परिणाम में मुस्कान भारती को पांचवां स्थान

हाई स्कूल में आजमगढ़ की मुस्कान भारती को मिला प्रदेश में पांचवा स्थान, मुस्कान को 97.33% अंक प्राप्त हुआ। के बालिका आईसी एकडंजी कोलसा आजमगढ़

14:55 PM

UP Board Districtwide Toppers List : बिजनौर में किसने किया जिला टॉप

बिजनौर -बिजनौर मे कक्षा 10 में शीतल कुमारी ने किया जिला टॉप.  सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ की छात्रा है शीतल कुमारी। इशिका ने 96.67 फीसदी अंक पाए. बिजनौर मे इंटर मे इशिका राजपूत ने किया जिला टॉप. सरस्वती विद्या मंदिर मौंढिया की छात्रा है इशिका राजपूत। इशिका ने 500 मे से 482 अंक किये प्राप्त. 96.40 फीसदी अंक पाए.

14:53 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : बाराबंकी के बच्चों ने भी किया कमाल

सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने किया यूपी टॉप। 10वीं की परीक्षा में किया टॉप।600 में 590 अंक प्राप्त कर किया यूपी टॉप।सीता इंटर कालेज महमूदाबाद की छात्रा है प्रियांशी सोनी।

14:51 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : बाराबंकी के बच्चों ने भी किया कमाल

बाराबंकी छात्रों का इंतजार खत्म, बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हाई स्कूल में बाराबंकी की अनुष्का ने हासिल किए 97.17 प्रतिशत अंक, मेरिट लिस्ट में 6वां स्थान, बाराबंकी में श्री साईं इंटर कॉलेज की छात्रा है अनुष्का पटेल, इंटरमीडिएट के छात्र शिवम पटेल ने हासिल किया 96.60 प्रतिशत अंक, मेरिट लिस्ट में 5वां स्थान, बाराबंकी में श्री साईं इंटर कॉलेज का छात्र है शिवम पटेल.

14:50 PM
UP Board 10th Toppers List 2023 : यूपी बोर्ड टॉपर्स में अयोध्या भी चमका
अयोध्या के भी हाईस्कूल के दो छात्र टॉप फाइव में, एक छात्र टॉप टेन में, दूसरी रैंक पर मिस्कत नूर 97.83% कनौसा कांवेंट स्कूल, चौथे रैंक पर आंशिक दुबे 97.50% ओपीएस इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट में पांचवीं रैंक पर शगुन सिंह 96.60% बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज तहसीनपुर
14:29 PM

UP Board 10th Toppers List 2023 : यूपी बोर्ड के दसवीं के परिणाम में लड़कियां आगे

यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों की बात करें तो लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा है. पहले स्थान पर प्रियांशी सोनी के साथ 17 पायदान लड़कियों ने हासिल किए हैं. इनमें पहले से छठवीं पायदान में एक साथ कई लड़के और लड़कियां शामिल हैं. 

14:19 PM

UP Board Highschool Toppers List 2023  : छठवीं पायदान पर कई टॉपर

छठवीं पायदान पर लखीमपुर खीरी की अपूर्वा शर्मा, सीतापुर की कशिश वर्मा, हरदोई के निखिल कुमार, कानपुर नगर के अंकुश, इटावा की शगुन प्रजापति, प्रतापगढ़ की प्रीति पटवा, फतेहपुर की दिव्यांशी अवस्थी, सुल्तानपुर की अंकिता बरनवाल, सुल्तानपुर की आदर्श यादव, बाराबंकी के अनुष्का पटेल और जौनपुर की जिल्ली मौर्य शामिल हैं.  

14:13 PM
14:01 PM

fallback

13:55 PM

UP Board 10th Result out : चौथे स्थान पर चार टॉपर

चौथे स्थान की बात करें तो अयोध्या के आंशिक दुबे, अंबेडकर नगर के सक्षम तिवार, जौनपुर के पीयूष सिंह और वाराणसी के नमन गुप्ता शामिल हैं. शुभ्राम मिश्रा सिद्धार्थ नगर की हैं, जो भी चौथे स्थान पर हैं. 

13:49 PM

UP Board 10th Result out : यूपी बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी
अयोध्या के मिश्कत नूर और कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय दूसरे स्थान पर रहे हैं. मथुरा के कृष्णा झा और पीलीभीत के अर्पित गंगवार तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रहे हैं. सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह भी तीसरे स्थान पर रही हैं. 

13:39 PM

UP Board 10th Results 2023 out : ये हैं तीन टॉपर्स की लिस्ट

मिश्कत नूर अयोध्या के दूसरे स्थान
कानपुर देहात-कुशाग्र पांडेय दूसरे स्थान
इटावा की अनामिका तीसरे स्थान पर

13:29 PM

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित 

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इंटरमीडिएट का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.92 प्रतिशत है. हाईस्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78 फीसदी रहा. इसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 फीसदी रहा है. जबकि लड़कियों का 93.34 फीसदी रहा है. 

13:29 PM
13:20 PM

यूपी बोर्ड के टॉपर्स को इनाम

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को योगी आदित्यनाथ सरकार हर साल पुरस्कृत भी करती है. जबकि विद्यालयों की ओर से वजीफा यानी छात्रवृत्ति भी दी जाती है.

13:19 PM

यूपी बोर्ड के टॉपर्स 2022 की लिस्ट आएगी

UP Board Toppers List 2023 : यूपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर बार जारी करता है. इनमें अक्सर लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ती दिखी है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत भी लड़कों से ज्यादा रहता है. 

13:15 PM

UP Board Toppers List : यूपी बोर्ड के टॉपर्स 2022 की लिस्ट

UP बोर्ड कक्षा 10वीं में कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंक के साथ टॉप किया था. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टॉपर लिस्ट जारी कर दी गई. मुरादाबाद के संस्कृति ठाकुर, कानपुर की किरण कुशवाहा, अनिकेत शर्मा (कन्नौज), कानपुर नगर की पलक अवस्थी, प्रयागराज की आस्था सिंह भी टॉप 5 में शामिल थीं

13:11 PM

UP BOARD RESULTS 2023 : यूपी के शिक्षा मंत्री का ट्वीट 

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा, यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल आ रहा है. परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थियों को बधाई भी उन्होंने दी है. 

12:56 PM
12:43 PM

UP Board News : कानपुर के प्रिंस पटेल ने पिछली बार किया था टॉप

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल रिजल्ट में पिछली बार 88.18 फीसदी छात्र छात्राएं सफल हुए थे. इसमें कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया था. जबकि किरन कुशवाहा (कानपुर), संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद) और योगेश प्रताप सिंह(बाराबंकी) भी टॉपर्स लिस्ट में रहे.  

 

12:41 PM

.यूपी बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस पर भी देखें

UP Board 10th 12th Result 2023 SMS: यूपी बोर्ड परीक्षा की साइट पर अगर रिजल्ट देखने में परेशानी आए या वेबसाइट ही क्रैश हो जाए तो आप एसएमएस के जरिये भी अपना परिणाम देख सकते हैं. 

 

12:39 PM

Watch:यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी, ऑनलाइन ऐसे करें चेक

12:35 PM

UP Board 10th Class Result Latest Update : यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट यहां चेक करें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आप UP Board की इस साइट जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रोल नंबर, जन्मतिथि की जरूरत होगी. 

 

 

12:29 PM

UP Board Results 2023 Updates : यूपी बोर्ड के नतीजों के पहले शिक्षा मंत्री का बयान

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणामों से पहले शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बयान जारी कर छात्र-छात्राओं को हौसला बनाए रखने की सलाह दी है. उन्होंने परीक्षा परिणामों को लेकर किसी भी तरह से निराश मायूस न होने की बात कही. 

12:25 PM

UP Board 10th Class Result Latest Update :  यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड में पिछले साल हाईस्कूल में 88.8% फीसदी छात्र सफल हुए थे. इसमें 91.69 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं. छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 फीसदी रहा था.

Trending news