PM Kisan Samamn Nidhi 15th Installment: पीएम किसान योजना के तहत अब तक 14 किस्तों का पैसा लाभार्थियों के खाते में भेजा जा चुका है. जिसके बाद अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. जानिए किस्त कब तक जारी हो सकती है.
Trending Photos
PM Kisan Samamn Nidhi 15th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी समेत देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को पहुंच जाएगी.
14 किस्त भेजी जा चुकी खाते में
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके तहत जरूरतमंद पात्र किसानों को 6 हजार रुपये सालाना की आर्थिक मदद मोदी सरकार द्वारा दी जा रही है. अब तक योजना की 14 किस्तों का पैसा किसानो के खाते में भेजा जा चुका है. इसके बाद लाभार्थी 15वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी राशि
जानकारी के मुताबिक, 15वीं किस्त के 2000 रुपये 8 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी योजना के तहत सीधे खाते में भेजी जाएगी. किसान पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी.
किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
- पेमेंट सक्सेस टैब के नीचे आप भारत का मैप देख पाएंगे.
- इसके दाईं तरफ पीले रंग का एक टैब "डैशबोर्ड" दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.
- डैशबोर्ड टैब पर आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी.
- राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें.
- इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपनी डिटेल्स चुन सकते हैं.
Watch: Diwali 2023: क्या दिवाली पर दिन में भी होता है मां लक्ष्मी का पूजन, जानें शुभ मुहूर्त और धन प्राप्ति के उपाय