PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : पीएम किसान सम्‍मान निधि के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, कल मोदी कर्नाटक से जारी करेंगे 13वीं किस्‍त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1587871

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : पीएम किसान सम्‍मान निधि के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, कल मोदी कर्नाटक से जारी करेंगे 13वीं किस्‍त

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार (27 फरवरी) को कर्नाटक के बेलगावी में PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों से बातचीत करेंगे. 

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : पीएम किसान सम्‍मान निधि के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, कल मोदी कर्नाटक से जारी करेंगे 13वीं किस्‍त

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. पीएम किसान सम्‍मान निधि की 13वीं किस्‍त की तारीख का ऐलान हो गया है. सरकार होली से पहले लाभार्थियों के खाते में 2 हजार रुपये भेजकर होली का  तोहफा देने जा रही है. 

कृषि मंत्री ने दी जानकारी 
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार (27 फरवरी) को कर्नाटक के बेलगावी में PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर दी है. 

इन्‍हें मिलेगी 13वीं किस्‍त 
किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को हासिल करने के लिए किसानों को पात्रता की कुछ शर्तों का पालन करना अनिवार्य है, जिन किसानों ने इस योजना के लिए KYC की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनकी पीएम किसान की किस्त अटक सकती है. पीएम किसान की धनराशि केवल उन्हीं को मिलेगी, जिनके भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन हो चुका हो. इसके अलावा किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और बैंक खाता NPCI से लिंक होना चाहिए. 

अब तक 12 किस्‍त हो चुकी है जारी 
बता दें कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना का उद्देश्‍य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद करती है. 2-2 हजार रुपये की किस्त साल में 3 बार लाभार्थियों के सीधे खाते में भेजी जाती है. अब तक किसानों के खाते में 12 किस्‍त भेजी जा चुकी है. अब उन्हें 13वीं किस्त का इंतजार है.

WATCH: सीतापुर में नदी में फटते दिखे बम

Trending news