Train Ticket Booking: रेलवे से ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेन टिकट के नाम ये 3 गलती के कारण टिकट बुकिंग अवैध हो सकती है
Trending Photos
Train Ticket Booking : रेलवे में आजकल 90 फीसदी से ज्यादा रेलयात्री अब ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, लेकिन 10 फीसदी ऐसे लोग जो इंटरनेट के कम जानकार होते हैं, वो विंडो टिकट ही बुक कराते हैं. ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के बाद तमाम लोग ई-टिकट की फोटोकॉपी रखते हैं तो नई पीढ़ी के लोग मोबाइल पर ही टिकट की रसीद या एसएमएस ही दिखाकर काम चला लेते हैं. टिकट के साथ टीटीई अक्सर फोटो आईडी कार्ड भी मांगते हैं. लेकिन अगर विंडो टिकट बुक कराते हैं औऱ वो रेल टिकट लेकर आप रेल यात्रा नहीं करते हैं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं.
रेलवे पार्सल में बाइक से लेकर AC-फ्रिज तक ले जाना आसान, जानें किराया भाड़ा और शर्तें
ऐसा इसलिए कि रिजर्वेशन काउंटर से विंडो टिकट बुकिंग के आधे घंटे बाद ही कैंसल कराया जा सकता है. ऐसे में अगर आप विंडो टिकट के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं तो टीटीई यह तय नहीं कर सकता कि कहीं वो टिकट कैंसल कराया तो नहीं गया है. जबकि ऑनलाइन टिकट कैंसल होने के बाद उसका स्टेटस तुरंत ही उसे पता चल जाता है.
Post Office Update : पोस्ट ऑफिस बैंक खाता हो जाएगा सील, मोबाइल नंबर तुरंत लिंक कराएं
ऐसे में अगर विंडो टिकट की फोटो को टीटीई अमान्य कर सकता है, आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद टीटीई आप पर जीएसटी समेत जुर्माना लगा सकता है. ट्रेन टिकट दूसरे को देने की आशंका भी विंडो टिकट में रहती है, लिहाजा रिजर्वेशन काउंटर का ओरिजनल टिकट ही आपके पास होना चाहिए. जुर्माने की रकम न देने पर जीआरपी के जरिये आप पर मुकदमा भी दर्ज कराकर जेल भेजा जा सकता है.
टिकट का नाम ध्यान से भरें
रेल टिकट बुक करते वक्त भी हम अक्सर उसमें अपना कोई भी नाम भर देते हैं. ऐसा ही एक केस आया, जिसमें एक रेलयात्री ने अपना घरेलू नाम टिकट बुक करते वक्त लिख दिया. फिर जब ट्रेन में उससे जब आईडी कार्ड मांगा गया तो उसमें कुछ औऱ नाम था. तमाम सफाई के बावजूद टीटीई नहीं माना और टिकट अनवैलिड बताने के साथ उसे जुर्माना भरना पड़ा.
#Book a #train #ticket with #IRCTC's ChatBot, #AskDISHA. Check PNR status, #refund status, booking history & more. Chat with your AI virtual assistance on https://t.co/e14vjdPrzt@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 13, 2022
टिकट के नाम में शार्टफॉर्म न लिखें
अक्सर जब हम किसी अन्य के जरिये रेल टिकट बुक कराते हैं तो उसमें शार्ट नेम लिख देते हैं. जैसे एस. कुमार. अक्सर ऐसे नाम से टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा होने की आशंका रहती है. ऐसा करने पर टीटीई आपसे अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग कर सकता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य पहचानपत्र में नाम में अंतर होने पर टिकट अनवैलिड हो सकता है.
WATCH: यूपी में बुलडोजर का ऐसा क्रेज, दहेज में मिला बुलडोजर