'डॉन' पर योगी का एक्शन: अतीक अहमद के अवैध फूड कारखाने पर चलवा दिया बुलडोजर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand743103

'डॉन' पर योगी का एक्शन: अतीक अहमद के अवैध फूड कारखाने पर चलवा दिया बुलडोजर

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसर 4 जेसीबी मशीनों से बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचे. 500 वर्ग गज में नजूल की जमीन पर अवैध कारखाना चल रहा था. बिल्डिंग तोड़ने से पहले यहां रखे सामान को खाली कराया गया. 

अतीक अहमद

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आज दल-बल के साथ माफिया अतीक अहमद की एक और अवैध संपत्ति को धूल में मिला दिया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम नवाब युसूफ रोड पहुंची और यहां पर बिना नक्शे के बनी अतीक अहमद की बिल्डिंग को ढहा दिया. इस बिल्डिंग में फूड रेस्टोरेंट का कारखाना चल रहा था. बिल्डिंग तोड़ने से पहले यहां रखे सामान को खाली कराया गया. 

  1. 4 JCB ने मिलकर गिराया अवैध फूड कारखाना 
  2. 2 दिन पहले भी अतीक अहमद के रिश्तेदार की अवैध संपत्ति तोड़ी गई थी 

कुछ ही देर में ढहा 'अवैध कारखाना'
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अफसर 4 जेसीबी मशीनों से बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचे. 500 वर्ग गज में नजूल की जमीन पर अवैध कारखाना चल रहा था. मौके पर पीडीए के जोनल अधिकारी, एसडीएम और पुलिस फोर्स मौजूद रहे. कैंट थाना,सिविल लाइन थाना और धूमनगंज थाने की फोर्स मौके भी यहां मौजूद रही. 

इससे पहले भी अवैध संपत्ति पर चली JCB
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद और उनके करीबियों की अवैध संपत्तियों को गिराने के सिलसिले में शनिवार को अतीक के साढ़ू इमरान के कब्जे वाली बिल्डिंग को जेसीबी से ध्वस्त किया था. सिविल लाइंस इलाके में करोड़ों रुपये की नजूल की जमीन पर कब्जा करके ये बिल्डिंग बनाई गई थी.  

जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बना प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन, कोई भी जेल उसे रखने से कांपती है

अतीक अहमद के रसूख पर योगी का बुलडोजर 
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमों के तहत की जा रही है. आरोप है कि इन संपत्तियों को अतीक अहमद ने अपने बाहुबल और रसूख के बल पर अवैध तरीके से अर्जित किया है. योगी सरकार ने माफियाओं पर सख्ती का आदेश देते हुए उनके अवैध साम्राज्य को मार्क कर उस पर कार्रवाई शुरू की है. इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के बाद अब अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है. प्रयागराज में अतीक अहमद की अब तक साठ करोड़ की सात संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है, जबकि 13 अन्य संपत्तियों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें, इस वक्त अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बंद है और योगी सरकार उसके आतंक का खात्मा करने में जुटी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news