लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के लिए खुशखबरी है. कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी यूपी ने तरक्की का कीर्तिमान बनाया है. दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में आई मंदी के बावजूद उत्तर प्रदेश राज्य सकल घरेलू उत्पाद के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य बनकर उभरा है. इस मामले में औद्योगिक राज्यों गुजरात और तमिलनाडु को भी पीछे छोड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में BJP, जिला पंचायत वॉर्डों के बाद गांवों में चुनावी मंथन


तमिलनाडु, केरल, गुजरात और कर्नाटक को पीछे छोड़ा
उत्तर प्रदेश, 19.48 लाख करोड़ रुपये के साथ सकल राज्य घरेलू उत्पाद के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है. उत्तर प्रदेश ने इस मुकाम को पाने के लिए तमिलनाडु, केरल, गुजरात और कर्नाटक को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश 2019-2020 में पांचवें स्थान पर था. 


2019-20 में पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा यूपी
उत्तर प्रदेश की जीएसडीपी (GSDP) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 19.48 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 2020-2021 में तीन पायदान की छलांग लगाकर उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु (Tamilnadu) के साथ अपनी जगह बदली है. इस बड़ी उपलब्धि से उत्तर प्रदेश 2019-20 में पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा है. 


महाराष्ट्र पायदान में पहले नंबर पर
GSDP सूची में महाराष्ट्र 30.7 लाख करोड़ रुपये के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद यूपी का 19.48 लाख करोड़ रुपये है. तमिलनाडु जो बीते साल नंबर- 2 पर था, अब 19.2 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गया. कर्नाटक ने 18 लाख करोड़ रुपए जीएसडीपी (GSDP)दर्ज किया है. वह चौथे स्थान पर है जबकि पांचवें स्थान पर गुजरात है, जिसकी जीएसडीपी 17.4 लाख करोड़ रुपये है.


विजिलेंस की रडार पर सपा विधायक, शुरू की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच


सभी को हार्दिक बधाई
इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना जनित आर्थिक मंदी के बाद भी उत्तर प्रदेश, सकल राज्य घरेलू उत्पाद के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है. यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त प्रदेशवासियों के परिश्रम का सुफल है. सभी को हार्दिक बधाई.



उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त प्रभाव छोडऩे के लिए सुर्खियों में रहा है और व्यापार करने में आसानी से दूसरी रैंक पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि वितरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया. 


गौरतलब है कि यूपी ने यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल की है, जब वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरुआती दो तिमाही में कोरोना संक्रमण की वजह से आर्थिक गतिविधियां लगभग बंद हो गई थीं. साथ ही इस कारण लगाए गए लॉकडाउन ने स्थितियां कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण बना दी थीं. 


भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने लखनऊ में दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला


WATCH LIVE TV