पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में इस बार शीतकालीन अवकाश कैंसल कर दिए गए हैं. कोविड महामारी के कारण MBBS कोर्स पूरा न हो पाने की वजह से यह फैसला लिया जा रहा है. राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (The National Medical Commission, NMC) ने MBBS के अलग-अलग बैच के एग्जाम के लिए पहले से ही एक एडवाइजरी जारी कर दी है. अब उसी एडवाइजरी के अनुसार ही एग्जाम होंगे.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन से आए लोग अगर पाए गए कोरोना पॉजिटिव तो नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति


कोरोना काल में पूरी नहीं हो सकी पढ़ाई
मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के आदेश के अनुसार कोरोना काल में सभी मेडिकल कॉलेजों की पढ़ाई रुकी हुई थी. लेकिन मेडिकल एजुकेशन में हायर लेवल स्किल के लिए निर्धारित समय की पढ़ाई होना अनिवार्य है. इसको देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों में विंटर वेकेशन रद्द कर दिए गए हैं. इस दौरान पढ़ाई नॉर्मल दिनों के अनुसार ही पूरी की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: UP के ड्राइवर्स को बड़ी राहत, बढ़ाई गई FASTag की डेडलाइन, जानें नई तारीख


2 फरवरी से होंगे फर्स्ट इयर के एग्जाम
MBBS फर्स्ट इयर के एग्जाम 2 फरवरी 2021 से शुरू होने वाले हैं. परीक्षाओं के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा. साथ ही एग्जाम हॉल, हॉस्टल और एकेडमिक ब्लॉक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करना होगा. मेन गेट पर स्कैनिंग की जाएगी और स्टूडेंट्स को अपने फोन में आरोग्य सेतु एप रखना होगा. हर स्टूडेंट के पास अभिभावक का सहमति पत्र भी होना चाहिए.    


ये भी पढ़ें: UPPSC Recruitment 2021: राज्य कृषि सेवा में पहली बार 564 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें


बारी परीक्षाओं का भी आ गया शेड्यूल
MBBS 2016 बैच फाइनल  प्रोफेशनल पार्ट-2 के एग्जाम मार्च-अप्रेल में आयोजित किए जा सकते हैं. 
2017 बैच फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-1 की परीक्षाएं अप्रैल में, 
2018 बैच सेकेंड प्रोफेशनल के एग्जाम अप्रैल में, 
और 2019 बैच फर्स्ट प्रोफेशनल की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जा सकती हैं. 


WATCH LIVE TV