ब्रिटेन से आए लोग अगर पाए गए कोरोना पॉजिटिव तो नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand819425

ब्रिटेन से आए लोग अगर पाए गए कोरोना पॉजिटिव तो नहीं मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से भारत वापस आए लोगों को 28 दिन के आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इस दौरान अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी दोबारा जांच कराई जाएगी. 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन पर लगाम लगाने के लिए एक अहम निर्णय लिया है. अब ब्रिटेन से लौटा कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग यूनाइटेड किंगडम से आए हुए लोगों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: UP के ड्राइवर्स को बड़ी राहत, बढ़ाई गई FASTag की डेडलाइन, जानें नई तारीख

कोरोना संक्रमित अस्पताल में होंगे भर्ती
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से भारत वापस आए लोगों को 28 दिन के आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इस दौरान अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो उनकी दोबारा जांच कराई जाएगी. शासन के निर्देश के अनुसार किसी के भी पॉजिटिव पाए जाने पर उसे तत्काल रूप से अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.  

ये भी पढ़ें: UPPSC Recruitment 2021: राज्य कृषि सेवा में पहली बार 564 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हो रही जीनोम टेस्टिंग
दरअसल, जबसे ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है, तबसे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर है और स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से हर व्यक्ति की मॉनिटरिंग कर रहा है. 23 नवंबर 2020 से 21 दिसंबर 2020 के बीच ब्रिटेन से भारत आए यात्रियों को ट्रैक किया जा रहा है और सबकी जांच हो रही है. इसके अलावा कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जीनोम सिक्वेंस चेक कर स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है. अगर कोविड के नए स्ट्रेन की पुष्टि होती है तो मरीजों को कोविड अस्पताल में अलग वॉर्ड में रखा जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news