यूपी: रिपोर्ट लिखाने गए बुजुर्ग से पुलिस ने करवाए जूते पॉलिश, वायरल हुआ VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand292445

यूपी: रिपोर्ट लिखाने गए बुजुर्ग से पुलिस ने करवाए जूते पॉलिश, वायरल हुआ VIDEO

उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने किसी न किसी कारनामे की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थानाक्षेत्र में सामने आया है। जहां पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति अपने मोबाइल के गुम होने की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा। थाने में पुलिस ने उससे अपने जूते पॉलिश करवाए और शिकायत भी दर्ज नहीं की। इसी दौरान थाने में मौजूद एक शख्स ने इस वारदात को कैमरे में कैद कर लिया। जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

यूपी: रिपोर्ट लिखाने गए बुजुर्ग से पुलिस ने करवाए जूते पॉलिश, वायरल हुआ VIDEO

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने किसी न किसी कारनामे की वजह से हमेशा चर्चा में रहती है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थानाक्षेत्र में सामने आया है। जहां पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति अपने मोबाइल के गुम होने की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा। थाने में पुलिस ने उससे अपने जूते पॉलिश करवाए और शिकायत भी दर्ज नहीं की। इसी दौरान थाने में मौजूद एक शख्स ने इस वारदात को कैमरे में कैद कर लिया। जब मामला मीडिया तक पहुंचा तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मामला संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।

देखें VIDEO

Trending news