कानपुर कांड: विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम घोषित, पुलिस को इस नंबर पर दे सकते हैं जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand705673

कानपुर कांड: विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम घोषित, पुलिस को इस नंबर पर दे सकते हैं जानकारी

कानपुर में 8 जवानों की हत्या करने के आरोपी विकास दुबे के संबंध में पुलिस को मो. नंबर 9454400211 पर जानकारी दी जा सकती है. 

कानपुर कांड का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे.

कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर कांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. साथ ही विकास दुबे के बारे में सूचना देने वालों के लिए एक मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है.

कानपुर में 8 जवानों की हत्या करने के आरोपी विकास दुबे के संबंध में पुलिस को मो. नंबर 9454400211 पर जानकारी दी जा सकती है. डीजीपी ऑफिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक विकास दुबे और उसके साथियों ने दबिश के लिए गए पुलिसकर्मियों से 6 असलहे भी लूटे थे. जिसमें 1 AK-47, 1 इंसास रायफल, एक ग्लॉक पिस्टल और दो 9 एमएम पिस्टल शामिल हैं.

बता दें कि बीते गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बिकरू गांव पहुंची थी. पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस शूटआउट में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 पुलिसकर्मी घायल हैं. पुलिस पर हमला करने के बाद से विकास दुबे और उसके साथी फरार हैं.

वहीं, कानपुर में घटनास्थल पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि ये हमला एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया. दो अपराधी भी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं. अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाएंगे. एसटीएफ को केस की तह तक पुहंचने का जिम्मा सौंपा है.

Trending news