सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र में पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. इसे लेकर सदन में आज बहस होगी. बैंककर्मियों का साफ कहना है कि शीतकालीन सत्र पब्लिक सेक्टर के बैंकों का प्राइवेटाइजेशन करने के सरकार के फैसले का विरोध करेंगे...
Trending Photos
लखनऊ: बैंक इंप्लॉइज़ के सबसे बड़े संगठन United Forum of Bank Unions ने प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इसके तहत 16-17 दिसंबर को देश के करीब 9 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इसी क्रम में लखनऊ के स्टेट बैंक मेन ब्रांच में 11.00 बजे बड़ी सभा होने वाली है. वहीं, यह भी खबर मिल रही है कि 17 दिसंबर को इंडियन बैंक इंप्लॉइज हजरतगंज में प्रोटेस्ट करने वाले हैं. ऐसे में कस्टमर्स को पूरे 4 दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि दो दिन की हड़ताल के बाद वीकेंड पर बैंक बंद ही रहेंगे.
PM Kisan 10th Installment: आज आ सकती है पीएम किसान की 10वीं किस्त, जानिए ताजा अपडेट
सरकार के फैसले का विरोध
दरअसल, सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र में पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. इसे लेकर सदन में आज बहस होगी. बैंककर्मियों का साफ कहना है कि शीतकालीन सत्र पब्लिक सेक्टर के बैंकों का प्राइवेटाइजेशन करने के सरकार के फैसले का विरोध करेंगे. बता दें, बैंक कर्मचारी लंबे समय से इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक फैसला न पाने की वजह से अब दो दिन फिर से कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं.
एसबीआई ने कर्मचारियों से की थी यह मांग
बताया जा रहा है कि यह प्रोटेस्ट दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित प्राइवेटाइजेशन को लेकर किया जा रहा है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ-साथ देश के तमाम बैंक दो दिन के लिए बंद हैं. हालांकि, जानकारी के मुताबिक, एसबीआई मैनेजमेंट लगातार अपने कर्मचारियों से काम करने की अपील कर रहा है. बैंकों ने अपने कस्टमर्स को सूचित कर दिया है कि आज और कल हड़ताल के चलते बैंक के काम प्रभावित होंगे.
WATCH LIVE TV