Married to shiva:देशभर से आईं चार सौ से ज्यादा युवतियों ने राजस्थान के ब्रह्माकुमारीज संस्थान में शिवलिंग के साथ सात फेरे लेकर अपना जीवन उन्हें समर्पित कर दिया.
Trending Photos
राजस्थान: भगवान शिव शंकर में श्रद्धा रखने वाले आपने बहुत से श्रद्धालु देखें होंगे. लेकिन भगवन शिव के लिए ऐसी श्रद्धा आपने शायद ही देखी हो. दरअसल देशभर में चार सौ से ज्यादा युवतियों ने अपना जीवन भगवान शंकर को समर्पित कर दिया. आपको बता दें कि देशभर से आईं इन युवतियों ने शिव को साक्षी मानकर शिवलिंग के साथ सात फेरे लेकर वरमाला पहनाई और उसके बाद वचन भी दिए. अब ये युवतियां अपना पूरा जीवन परमात्मा की याद में और मानवता की सेवा में गुजरेंगी.
ब्रह्माकुमारीज संस्थान में लिए फेरे
राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड स्थित डायमंड हॉल में ब्रह्माकुमारीज संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस आयोजन में देशभर से आईं 400 युवतियों ने शिव शंकर को साक्षी मानकर शिवलिंग को जयमाला पहनाकर उनके साथ सात फेरे लिए और वचन दिए.
कोई है सीए, तो कोई कर रहीं पढ़ाई
आपको बता दें कि महादेव को जीवन समर्पित करने वाली युवतियां पढ़ी लिखी हैं. किसी ने एमए, एमफिल किया है तो कोई सीए है. कई युवा बहनों ने लाखों रुपये के पैकेज की नौकरी छोड़कर संयम का पथ अपना लिया है. इन युवतियों ने बैंड बाजे के साथ शिवलिंग को जयमाला पहनाई और सात फेरे लिए.
WATCH: हर किसी को भंडारा क्यों नहीं खाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं शास्त्र और विद्वान