माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, सीतापुर में कुख्यात मुजीब अहमद की एक करोड़ तीन लाख की संपत्ति जब्त
Advertisement

माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, सीतापुर में कुख्यात मुजीब अहमद की एक करोड़ तीन लाख की संपत्ति जब्त

पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफिया पर बुलडोजर की गरज उनको जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम का फिर से शंखनाद कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को सीतापुर में एक कुख्यात माफिया के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. 

माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी, सीतापुर में कुख्यात मुजीब अहमद की एक करोड़ तीन लाख की संपत्ति जब्त

सीतापुर: उत्तर प्रदेश की सत्ता को दोबारा संभालने वाले योगी आदित्यनाथ को सीएम बने सोमवार को एक महीना हो गया है. पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफिया पर बुलडोजर की गरज उनको जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम का फिर से शंखनाद कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को सीतापुर में एक कुख्यात माफिया के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. 

जब्त की 1 करोड़ 3 लाख की संपत्ति
सीतापुर में कुख्यात माफिया मुजीब अहमद की एक करोड़ 3 लाख की संपत्ति को प्रशासन और पुलिस ने जब्त किया है. मुजीब अहमद गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है. महोली कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कुख्यात माफिया मुजीब अहमद पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. 

इस मामले पर एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि डीएम के निर्देश पर कुख्यात माफिया मुजीब अहमद की संपत्ति को जब्त किया गया है. मुजीब अहमद महोली का रहने वाला है. जो वर्तमान में थाना कोतवाली के बट्सगंज मोहल्ले में रहता है. मुजीब शहर कोतवाली से चिन्हित माफिया है. इसकी चल संपत्ति की कुर्की बीते वर्ष गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कराई गई थी.

वहीं, वर्तमान में इस कुख्यात माफिया की अचल संपत्ति की कीमत एक करोड 3 लाख रुपये है. इस संबंध में आज कार्रवाई की गई है. एएसपी ने बताया कि यह कुख्यात माफिया है. पूर्व से इसके बहुत से सहयोगी हैं, जो जनपद सीतापुर में अवैध कार्य करके संपत्ति को अर्जित किए थे. उन संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. जहां-जहां अवैध संपत्ति होगी उसको जप्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. 

 

Trending news