लखनऊ: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानसभा चुनावों (UP Vidhansabha Chunav 2022) की तारीखों के ऐलान से पहले प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी की जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री सिंचाई के बाद एक और बड़ा ऐलान किया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. सपा अध्यक्ष ने यूपी के युवाओं को लुभाने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर फिर से छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. हमने पहले भी लाखों लैपटॉप दिए थे. जिससे नौजवानों ने अपने रोजगार का साधन बनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीयूष जैन के साथ वायरल हुई फोटो को बताया फेक 
इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर करारा हमला बोला. उन्होंने पीयूष जैन के साथ वायरल हुई फोटो को फेक बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी दिल्ली की बीजेपी की आईटी सेल पर FIR कराएगी. दरअसल, अखिलेश ने अमित मालवीय के एक ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है. मेरी फ्रांस की तस्वीर लगाई है, जिसमें कहा गया है कि मेरे साथ कन्नौज में पकड़ा गया इत्र व्यापारी भी साथ खड़ा है. इस दौरान उन्होंने वह पोस्ट भी दिखाया. दरअसल, अमित मालवीय ने अखिलेश यादव की एक फोटो को ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा है कि इस तस्वीर में 'वे इत्र वाले मित्र' भी हैं, जिनकी दीवारों से यूपी की जनता से लूटा हुआ पैसा निकल रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने मेरी इस तस्वीर को लगाकर मुझे गलत तरीक़े से दिखाने की कोशिश की है. 


UP Chunav 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, 24 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, यह होगा प्लान


सीटों के बंटवारे पर बनी बात 
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आरएलडी और सहयोगियों के साथ सीटों की बातचीत हो गयी है. अखिलेश यादव ने कहा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सीटों को लेकर ऐलान कर दिया जाएगा.


ऑनलाइन वोटिंग के पक्ष में नहीं है सपा
ऑनलाइन वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा ऑनलाइन वोटिंग के पक्ष में नहीं है. भले ही दो दिन में या बैलेट से वोटिंग कराना पड़े. हम लोग ऑनलाइन वोटिंग के पक्ष में नहीं हैं. अखिलेश ने चुनाव आयोग अपील करते हुए कहा कि EC बीजेपी के भाषणों पर निगाह रखें. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग अगर वर्चुअल तरीक़े से प्रचार की बात कहता है, तो हम चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि जिन पार्टियों के पास ऐसा मज़बूत सिस्टम नहीं है उनके लिए फंड की व्यवस्था कराई जाए. 


UP Chunav के लिए विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कोरोना में किसी ने नहीं की मदद


सपा सरकार आने पर करेंगे ये काम 
सपा अध्यक्ष ने बीजेपी के बिजली बिल माफ करने और सैनिक स्कूल का नाम बदलने को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है. सिर्फ़ नाम बदल रही है. इस बार होने वाले चुनाव में जनता इन्हें बदल देगी. उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार आने के बाद गरीब परिवारों के बच्चों के लिए काम करेगी. गरीब परिवारों के बच्चे जो विदेश में पढ़ना चाहते हैं उन्हें भी समाजवादी सरकार बनने पर मदद दी जाएगी. नौकरियों में आरक्षण के मामले में संविधान के अनुसार हम काम करेंगे. पदोन्नति में आरक्षण पर हम संजीदा है. सपा की सरकार आने पर हम मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग को अपग्रेड करेंगे. 


UPTET 2021 परीक्षा पर मंडरा रहे संकट के बादल, क्या फिर कैंसिल हो सकता है एग्जाम?


WATCH LIVE TV